मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग का कारण ऑक्सीजन टैंक का फटना बताया गया है.
Trending Photos
बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में के अस्पताल में आग लगने से करीब 82 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 100 से ज्यादा मरीज जख्मी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें कोरोना के मरीज शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग का कारण ऑक्सीजन टैंक का फटना बताया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और 'इब्न अल-खातिब अस्पताल' से मरीजों को बाहर निकाला. इस अस्पताल में कोविड-19 के बेहद संजीदा मरीजों का इलाज किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: कोरोना के लेकर राहुल गांधी ने शेयर की न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर, लिखी यह बड़ी बात
मौके पर मौजूद डॉ. सबा अल-कुजै ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बताया "मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं, अस्पताल में कई जगह जले हुए शव हैं." बाद में इराक की अंदरूनी हिफ़ाज़ती इंतिज़ाम की विज़ारत की जानिब से कहा गया कि 82 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 110 लोग झुलसे हैं.
इस बीच, इराक के वजीरेआज़म मुस्तफा अल कादिमी ने बगदाद विज़ारते सेहत में अल-रुसफा इलाके के लिए तैनात डीजी को हटा दिया है। इसी इलाके में यह अस्पताल है.
यह भी पढ़ें: 18 से 45 साल के लोगों को टीका लगवाने से पहले करना होगा यह काम, वरना नहीं लगेगी वैक्सीन
इराक के विज़ारते सेहत की जानिब से जारी बयान में कहा गया कि आग के इस वाक़ये के बाद वज़ीरे आज़म ने बगदाद ऑपरेशन कमान में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जिसमें इराकी सिक्योरिटी से जुड़े अफसर मौजूद रहे। बैठक में पीएम ने कहा कि यह लापरवाही की वजह से हुआ. उन्होंने कहा, "ऐसे मामलों में लापरवाही गलती नहीं हो सकती, बल्कि क्राइम है जिसके लिए सभी परीख जिम्मेदार हैं."
ZEE SALAAM LIVE TV