सोशल मीडिया पर पांच सींग वाले इस बकरे को देख कर यूजर एक दूसरे से पूछते हुए नज़र आ रहे हैं कि आखिर इस बकरे के सिर पर 5 सींग कैसे हैं?
Trending Photos
एबूजा: इस साल बकरीद (Eid Al Adha) के मौके पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) में 5 सींग वाला एक नायाब बकरा देखा गया है. दरअसल, 5 सींग वाला ये बकरा मंडी में पहुंचने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर यूजर 5 सींग वाले बकरे को देख कर हैरान हैं और अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पांच सींग वाले इस बकरे को देख कर यूजर एक दूसरे से पूछते हुए नज़र आ रहे हैं कि आखिर इस बकरे के सिर पर 5 सींग कैसे हैं, जबकि आमतौर पर बकरे के सिर पर केवल दो सींग होते हैं.
Watch a rare ram with five horns in Lagos, Nigeria pic.twitter.com/6WmkrqeEq4
— Reuters (@Reuters) July 21, 2021
ईद के मौके पर बकरे की खरीदने करने मंडी पहुंचे उस्मान अब्दुलरहमान ने कहा कि अल्लाह ने इस बकरे को अपने होने का अहसास करवाने के लिए बनाया (Allah's Special Creature Five Horned Goat) है. बकरे के सिर पर पांच सींग हैं और 'Allah' शब्द में भी पांच अक्षर होते हैं. वहीं, मंडी में मौजूद एक दूसरे शख्स सलाउद्दीन ने कहा कि मैंने ऐसा बकरा पहले कभी नहीं देखा. अल्लाह वक्त-वक्त पर अच्छी चीजें धरती पर भेजते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर भी पांच सींग वाले पर बकरे पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या बकरे के सिर पर पांच सींग होना ये एक खराब अलामत है? वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने कहा कि बकरे के सींग स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue Of Liberty) के ताज जैसे हैं.
Zee Salaam Live TV: