अफगान महिला ने अमेरिकी सेना के विमान में दिया बच्चे को जन्म, दोनों सलामत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam970617

अफगान महिला ने अमेरिकी सेना के विमान में दिया बच्चे को जन्म, दोनों सलामत

हजारों फीट की ऊँचाई पर विमान कमांडर ने विमान में वायु दाब बढ़ाने के लिए ऊंचाई को कम करने का फैसला किया, जिससे महिला की जिंदगी को बचाने में मदद मिली. 

अलामती तस्वीर

बर्लिनः अमेरिकी सेना के मुताबिक पश्चिम एशिया से जर्मनी के रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे की तरफ जा रहे सी-17 विमान में सवार होने के बाद एक अफगान महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अफगानिस्तान से निकाले जा रहे लोगों के लिए रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे को एक ट्रांजिट पोस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. अमेरिकी सेना की एयर मॉबिलिटी कमान ने ट्वीट कर कहा कि शनिवार को उड़ान के दौरान गर्भवती अफगान महिला को परेशानी होने लगी. विमान कमांडर ने विमान में वायु दाब बढ़ाने के लिए ऊंचाई को कम करने का फैसला किया, जिससे महिला की जिंदगी को बचाने में मदद मिली. 

जच्चा और बच्चा दोनों सेहतमंद 
रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे पहुंचने पर अमेरिकी चिकित्सा कर्मियों ने विमान में आकर महिला को प्रसव में मदद की. अमेरिकी सेना ने कहा कि विमान में जन्म लेने वाली बच्ची और उसकी मां दोनों को ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा दिया गया और दोनों ही स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news