चीन ने उड़ाया भारत का मज़ाक़! दुनिया भर में हुई फ़ज़ीहत के बाद डिलीट की पोस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam894854

चीन ने उड़ाया भारत का मज़ाक़! दुनिया भर में हुई फ़ज़ीहत के बाद डिलीट की पोस्ट

सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही कुछ खबरों के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक सोशल मीडिया हैंडल से हिंदुस्तान में जारी कोरोना के हालात को लेकर मजाक बनाया गया है.

चीन ने उड़ाया भारत का मज़ाक़! दुनिया भर में हुई फ़ज़ीहत के बाद डिलीट की पोस्ट

नई दिल्ली: दुनिया भर को कोरोना जैसी वबा में झोंक देने वाला चीन इस समय तमाशबीन बनकर सारा खेल देख रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के ख़िलाफ़ न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि कुछ दिगर मुल्क भी जंग लड़ रहे हैं लेकिन भारत के हालात बेहद खराब हैं. एक तरफ जहां दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही वहीं चीन कोरोना से जंग लड़ रहे मल्कों की मज़ाक उड़ा रहा है. दरअसल चीन ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिससे उनके दिल में भारत के लिए भरे ज़हर का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही कुछ खबरों के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक सोशल मीडिया हैंडल से हिंदुस्तान में जारी कोरोना के हालात को लेकर मजाक बनाया गया है. दरअसल दावा किया जा रहा है कि माइक्रो ब्‍लॉगिंग वेबसाइट वीबो (Weibo) पर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सेंट्रल पोलिटिकल एंड लीगल अफेयर्स के अकाउंट से की गई पोस्ट एक तरफ जहां चीन के रॉकेट लॉन्‍च करने और दूसरी तरफ भारत में लाशों के जलाए जाने की तस्‍वीर को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: Corona Crisis: महाराष्ट्र में पिछले 30 दिनों में सबसे कम मामले, दिल्ली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड, कुछ अहम बातें

एक खबर के मुताबिक पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि चीन की जलाई हुई आग बनाम भारत की जलाई हुई आग. इस पोस्ट पर चीन को तीखी रद्देअमल का सामना करना पड़ा. यहां तक कि चीन के लोगों ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई. जिसके बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

fallback

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान: कोरोना से जुड़े कामों में लगे कर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त वेतन

इसके अलावा चीन की सरकारी मीडिया हाउस ग्लाबल टाइम्स के एडिटर की मानसिकता को लेकर भी एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने "कई चीनी लोगों की चिंता है कि ऑक्‍सीजन कंसट्रेटर्स और वेंटिलेटर जैसी इमरजेंसी सप्‍लाई जो चीन हिंदुस्तान को देगा उसका इस्‍तेमाल भारत के गरीब मरीजों को बचाने की बजाय देश के अमीरों की ज़रूरत को पूरा करेगा." ग्लोबल टाइम्स के एडिटर के इस ट्वीट पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं.

Zee Salam Live TV:

Trending news