Russia: यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 5 की मौत, हमलावर ज़ख़्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam990227

Russia: यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 5 की मौत, हमलावर ज़ख़्मी

पर्म क्षेत्र के वज़ारते सेहत के मुताबिक 14 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को लेकर आ रहे अलग-अलग आंकड़ों का फिलहाल मिलान नहीं हो सका है.

Image - Courtesy Twitter Video Grab

मास्को: रूस के पर्म शहर के एक यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि यह अभी तक साफ़ नहीं है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस घटना करीब 6 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हो गए हैं.

पर्म क्षेत्र के वज़ारते सेहत के मुताबिक 14 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को लेकर आ रहे अलग-अलग आंकड़ों का फिलहाल मिलान नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: ट्रूडो के लिए कनाडा की सत्ता में वापसी कितना आसान, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे

पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी प्रेस सर्विस के अनुसार, नामालूम अपराधी ने एक गैर-घातक बंदूक का इस्तेमाल किया. यूनिवर्सिटी के छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया, और यूनिवर्सिटी ने उन लोगों से परिसर छोड़ने की गुज़ारिश की जो ऐसा करने की हालत में थे.

रूस के गृह मंत्रालय ने बताया कि बंदूकधारी को बाद में हिरासत में ले लिया गया. घटना के बाद जांच समिति ने हत्या की जांच शुरू कर दी है. सरकारी तास समाचार एजेंसी ने एक अनाम कानूनी स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि कुछ छात्र एक इमारत की खिड़कियों से बाहर कूद गए. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: काम की खबर: अब जेब में रखकर नहीं घूमना होगा DL और RC, केंद्र सरकार ने खत्म की बाध्यता

इलाकाई वज़ारते सेहत के मुताबिक घायलों को गोलीबारी और इमारत से भागने की कोशिश में चोटें आई हैं. हमले के साथ कुछ छात्रों और अध्यापकों ने ख़ुद को बिल्डिंग में बंद कर लिया था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news