इजरायल ने किए दो मकानों पर हमले, 90 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2026016

इजरायल ने किए दो मकानों पर हमले, 90 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीन पर इजायल ने लगातार हमले जारी रखे हैं. बीते कल इजरायली हमले में फिलिस्तीन में मौजूद दो घर नष्ट हो गए हैं. इन हमलो में कई अधिकारी मारे गए हैं.

इजरायल ने किए दो मकानों पर हमले, 90 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत

गाजा में दो मकानों पर इजराइल के हमले में एक बड़े परिवार के दर्जन लोगों समेत 90 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक मारे गए. बचावकर्मियों, अस्पताल के अफसरों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी थी कि इलाके में कोई जगह सुरक्षित नहीं है और इजराइल की आक्रामकता से लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाने में ‘‘अत्यधिक बाधा’’ आ रही है.

नहीं होगा युद्ध विराम
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से शनिवार को बात की और इसे निजी बातचीत करार दिया. एक दिन पहले बाइडन प्रशासन ने एक बार फिर राजनयिक संदर्भ में इजराइल का बचाव किया. शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव अंगीकार किया जिसमें गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता की आपूर्ति में तेजी लाने का आह्वान किया गया है. हालांकि प्रस्ताव में युद्ध विराम का जिक्र नहीं है.

जारी रहेगी जंग
नेतन्याहू के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में बाइडन ने कहा, ‘‘मैंने युद्ध विराम के लिए नहीं कहा.’’ नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘साफ किया कि इजराइल अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक जंग जारी रखेगा.’’ शनिवार को इजराइल की सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह गाजा में सैकड़ों कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए 200 से ज्यादा लोगों को इजराइल भेजा.

700 लोगों को बनाया गया कैदी
सेना ने कहा कि हमास और इस्लामिक जिहाद से संबंध के इल्जाम में अब तक 700 से ज्यादा लोगों को इजराइल की जेलों में बंद किया गया है. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार शाम को बताया कि पिछले 24 घंटे में 201 लोगों की मौत हुई है. गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा कि शुक्रवार को हवाई हमलों ने दो मकान नष्ट हो गए, जिसमें गाजा शहर में मौजूद एक मकान भी शामिल है. यहां अल-मुगराबी परिवार के 76 लोग मारे गए थे, जिससे यह हमला युद्ध के सबसे घातक हमलों में से एक बन गया.

अधिकारियों की हुई मौत
मारे गए लोगों में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के एक अनुभवी कर्मचारी इस्साम अल-मुगराबी, उनकी पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल थे. एजेंसी के प्रमुख अचिम स्टीनर ने कहा, ‘‘गाजा में संयुक्त राष्ट्र और नागरिक निशाना नहीं हैं. लेकिन यह युद्ध समाप्त होना चाहिए.’’ अल अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, नुसीरात के शहरी शरणार्थी शिविर में हुए हमले में एक स्थानीय टीवी पत्रकार मोहम्मद खलीफा का मकान नष्ट हो गया, जिससे उनकी और कम से कम 14 अन्य लोगों की मौत हो गई. इसी अस्पताल में हमले में मारे गए लोगों के शवों को ले जाया गया था.

Trending news