EID 2023 Confirmed Sightning Time Live Updates: ईद उल फित्र (Eid Ul Fitr 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार यानी 20 अप्रैल को सऊदी अरब समेत तमाम अरब देशों में शव्वाल (रमजान के बाद आने वाला इस्लामी महीना) का चांद नजर देखा जाएगा. पढ़िए Live Updates:
Trending Photos
Moon sighting in Saudi Arabia, UAE, Kashmir, Pakistan: रमजान का महीना अपने आखिरी दिनों में है. भारत में आज 28वां तो अरब देशों में 29वां रोजा है. अरबी महीने क्योंकि 29 या 30 दिनों के होते हैं तो इस वजह से अरब देशों में गुरुवार यानी 20 अप्रैल को चांद देखा जाएगा. सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 20 अप्रैल को शव्वाल का चांद देखा जाए और अपनी नजदीकी अदालत में जाकर गवाही भी दर्ज कराई जाए. वहीं भारत में शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को चांद देखा जाएगा. ईद के चांद से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे जी सलाम के साथ.