Azeem Rafiq controversy: यॉर्कशायर पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गायत्री अजीत नाम की एक लड़की ने इल्जाम लगाया कि क्रिकेटर ने मैनचेस्टर से दुबई की उड़ान में मिलने के तीन महीने बाद दिसंबर 2015 में उसे गैर-मुनासिब वॉट्सएप पैगाम भेजे.
Trending Photos
नई दिल्ली: हालिया दिनों नस्लवाद के मुद्दे पर इंग्लिश क्रिकेट को सख्त तंकीद का सामना करना है. इस मामले में यॉर्कशायर के लिए कांउटी क्रिकेट खेल चुके स्पिनर अजीम रफीक ने सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने नस्लवाद को लेकर कई खुलासे किए थे, जिसे इंग्लिश क्रिकेट के लिए धब्बा के तौर पर देखा गया. अब खुद स्पिनर अजीम रफीक विवादों में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. अजीम रफीक पर एक नाबालिक लड़की को अश्लील और बेहूदा मैसेज भेजने का आरोप लगा है.
यॉर्कशायर पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गायत्री अजीत नाम की एक लड़की ने इल्जाम लगाया कि क्रिकेटर ने मैनचेस्टर से दुबई की उड़ान में मिलने के तीन महीने बाद दिसंबर 2015 में उसे गैर-मुनासिब वॉट्सएप पैगाम भेजे, जिसके नतीजे में गायत्री ने दुबई में रात के खाने के लिए रफीक की दावत को भी ठुकरा दिया था.
यॉर्कशायर पोस्ट के मुताबिक, गायत्री अजीत ने अपने बयान की पुख्तगी के लिए रफीक के मोबाइल नंबर से दिसंबर 2015 में भेजे गए संदेश का स्क्रीनशॉट अखबार को दिए, जिसमें बेहूदा ज़ुबान का इस्तेमाल किया गया था. गायत्री ने कहा कि ये मैसेज देखकर वह काफी हैरान थी. ये संदेश काफी अश्लील थे.'
वहीं, अज़ीम रफीक के प्रवक्ता ने इस पर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार दिया है. उन्होंने यॉर्कशायर पोस्ट को बताया कि यह मामला हमारे सामने शुक्रवार की देर शाम आया है. हमें इस पर गौर करने की जरूरत है, इसलिए अभी इस पर कोई बयान जारी नहीं कर सकते.'
ये भी पढ़ें: Sana Khan की शादी को हुआ एक साल, हसबैंड अनस सैय्यद को इस अंदाज़ में किया विश
गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अजीम रफीक उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने आरोप लगाया था कि एक बाहरी शख्स की तरह महसूस कराया गया. इन हालात में कई बार उन्होंने अपनी जान तक गंवाने की सोचने लगे थे. अजीम रफीक के आरोपों के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यॉर्कशायर से इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी छीन ली थी और यॉर्कशायर के बल्लेबाज गैरी बैलेंस पर अनिश्चितकालन रूप से इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दिया था.
Zee Salaam Live TV: