फैसल सुल्तान ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा,"प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने यह जानकारी दी है. खास बात यह है कि इमरान खान ने गुरुवार को ही कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी.
PM Imran Khan has tested positive for Covid-19 and is self isolating at home
— Faisal Sultan (@fslsltn) March 20, 2021
फैसल सुल्तान ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा,"प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है."
وزیر اعظم عمران خان نے کورونا ویکسین لگوا لی۔
اس موقع پر وزیر اعظم نے قوم سے اپیل کی کہ کورونا کی تیسری لہر کے پیش نظر ایس اوپیز پر مکمل عمل درآمد کو یقینی بنایا جائے
ملک بھر میں کورونا ویکسین لگانے کی مہم جاری ہے pic.twitter.com/jZttUIYXLL
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) March 18, 2021
18 मार्च को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. इस मौके पर उन्होंने देश की जनता से कहा था कि कोरोना की तीसरी के पेशनजर एसओपीज पर अमल को यकीनी बनाया जाए.
यह भी पढ़ें: इलाके के लोगों को काट रहे थे कुत्ते, हाईकोर्ट ने 2 सांसदों को किया सस्पेंड, दी ये सजा
बता दें कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इमरान खान ने कई जगहों को दौरा भी किया था. वो गुजिश्ता रोज ही खैबर पख्तूनख्वा के दौरे पर थे. जहां उन्होंने एक यूनिवर्सिटी का दौरा किया और एक नए एजुकेशन ब्लॉक का उद्घाटन किया था. यहां इमरान खान ने स्टूडेंट्स को खिताब भी किया था. इसके अलावा उन्होंने सवात मोटर वे का भी दौरा किआ था और सवात एक्सप्रेस सुरंग का उद्घाटन किया था.
ZEE SALAAM LIVE TV