SA vs IND: Kohli ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड; विदेशी धरती पर कायम किया ये नया कीर्तिमान
Advertisement

SA vs IND: Kohli ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड; विदेशी धरती पर कायम किया ये नया कीर्तिमान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए स्टार बल्लेबाज कोहली अब विदेशी धरती पर वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली

पार्लः विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को यहां के बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. कोहली (5057) को तेंदुलकर (147 पारियों में 5065 रन) से आगे निकलने के लिए सिर्फ नौ रनों की जरूरत थी, जब वह भारत के 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे और काफी आराम से यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली ने तीन चैकों की मदद से 63 गेंद में 51 रन बनाए. 

भारतीय बल्लेबाजों द्रविड़ और गांगुली को पीछे छोड़ दिया
33 वर्षीय खिलाड़ी ने वनडे मैच से पहले प्रोटियाज के खिलाफ 1,287 रन बनाए और अपनी पारी में 27वां रन लेकर दो भारतीय बल्लेबाजों द्रविड़ और गांगुली को पीछे छोड़ दिया. पूर्व भारतीय कप्तान केवल तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2,001 रन बनाए हैं. हालांकि विराट के 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार जारी रहा और वह भारत की पारी के 29वें ओवर में तबरेज शम्सी की गेंद पर 63 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए.

सबसे ज्यादा रन जुटाने वालों की सूची में कोहली छठे नंबर पर
इसके साथ ही स्टार बल्लेबाज अब विदेशी धरती पर वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (124 पारियों में 4520 रन), राहुल द्रविड़ (110 पारियों में 3998 रन) और सौरव गांगुली (105 पारियों में 3468 रन) का नंबर आता है. श्रीलंका के कुमार संगकारा (5,518) विदेशी सरजमीं पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली छठे नंबर पर हैं. वह तेंदुलकर के अलावा रिकी पोंटिंग (1879), कुमार संगकारा (1789), स्टीव वॉ (1581) और शिवनारायण चंद्रपॉल (1559) से पीछे हैं. पिछले हफ्ते कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था.

Zee Salaam Live Tv

Trending news