भारतीय मूल के डाॅक्टर की पत्नी अमेरिकी 'SpaceX' मिशन के चालक दल में होंगी शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1098996

भारतीय मूल के डाॅक्टर की पत्नी अमेरिकी 'SpaceX' मिशन के चालक दल में होंगी शामिल

न्यूयॉर्कः अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन द्वारा घोषित अनूठे अंतरिक्ष मिशन के चालक दल के सदस्यों में 'स्पेसएक्स’ (SpaceX) की इंजीनियर एना मेनन (Anna Menon) भी होंगी. इसाकमैन ने पिछले साल दुनिया के पहले निजी अंतरिक्ष चालक दल की अगुवाई की थी.

Anna Menon

न्यूयॉर्कः अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन द्वारा घोषित अनूठे अंतरिक्ष मिशन के चालक दल के सदस्यों में 'स्पेसएक्स’ (SpaceX) की इंजीनियर एना मेनन (Anna Menon) भी होंगी. इसाकमैन ने पिछले साल दुनिया के पहले निजी अंतरिक्ष चालक दल की अगुवाई की थी. एना मेनन भारतीय मूल के चिकित्सक अनिल मेनन की पत्नी हैं और वह ’स्पेसएक्स’ में लीड स्पेस ऑपरेशन्स इंजीनियर की भूमिका निभाएंगी.

चालक दल का प्रबंधन करती हैं एना 
’स्पेसएक्स’ ने सोमवार को बताया कि एना मेनन चालक दल के संचालन संबंधी कार्यक्रम का प्रबंधन करती हैं और मिशन निदेशक और चालक दल संवाहक के तौर पर मिशन नियंत्रण में भी सेवा देती हैं. इसाकमैन अमेरिकी भुगतान संसाधन कंपनी ’शिफ्ट4’ के संस्थापक एवं सीईओ हैं. उन्होंने ’इंस्पिरेशन4’ मिशन की कमान संभाली थी और ’पोलरिस प्रोग्राम’ का ऐलान किया था.

अंतरिक्ष यान मिशन में शामिल होंगे तीन यात्री 
कार्यक्रम में तीन मानव अंतरिक्ष यान मिशन शामिल होंगे. पहले मिशन का नाम ’पोलरिस डॉन’ है और इसे 2022 के अंत तक फ्लोरिडा में राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन (नासा) के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भेजा जाएगा. इसाकमैन के अलावा, चालक दल में मेनन, इसाकमैन की टीम के एक अनुभवी सदस्य स्कॉट पोटेट और स्पेसएक्स कर्मचारी सारा गिलिस शामिल हैं.

वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल एना मेनन
एना मेनन अमेरिकी वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, जिन्हें नासा ने पिछले साल दिसंबर में नौ अन्य लोगों के साथ भविष्य के मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना था. अंतरिक्ष के लिए अपने आजीवन जुनून को आगे बढ़ाने के अलावा, एना को लंबी पैदल यात्रा, छोटे हवाई जहाज उड़ाने और साल्सा नृत्य करने का आनंद मिलता है, और उनका सबसे बड़ा प्यार उसका परिवार है, जिसमें पति अनिल, बेटा जेम्स और बेटी ग्रेस शामिल हैं. 45 वर्षीय अनिल मेनन का जन्म और पालन-पोषण मिनियापोलिस, मिनेसोटा में यूक्रेनी और भारतीय प्रवासियों के यहाँ हुआ था.

Zee Salaam Live Tv

Trending news