UAE: दुबई में अलग-अलग हादसों में 2 भारतीयों की गई जान; कई लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1666109

UAE: दुबई में अलग-अलग हादसों में 2 भारतीयों की गई जान; कई लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर

2 Indians Killed In Dubai: संयुक्त अरब अमीरात में ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान अलग-अलग हादसों में दो भारतीय लोगों की मौत हो गई. कुछ दिन पहले एक इमारत में आग लगने से 4 हिन्दुस्तानियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. 

 

सांकेतिक तस्वीर

Dubai Accident: संयुक्त अरब अमीरात में ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान अलग-अलग हादसों में दो भारतीय प्रवासियों की मौत हो गई. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. खलीज टाइम्स अखबार ने बताया कि शारजाह के 38 वर्षीय अभिलाष खोर फक्कन में अपने सहयोगियों के साथ बोटिंग करने गए थे, जब यह दुर्घटना हुई. शारजाह पुलिस ने सोमवार जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में एक बच्चे सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. हादसे के समय नाव पर 16 यात्री सवार थे, रिपोर्ट में दुर्घटना की सही तारीख या समय का उल्लेख नहीं किया गया है. अभिलाष के शव को फिलहाल खोर फक्कान अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

 2 भारतीयों की गई जान
एक अन्य दुर्घटना में, अबू धाबी के अल मफराक इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से केरल के 35 वर्षीय सुबीश छोझियामपरम्बथ की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पलक्कड़ के सुबीश ईद की खरीदारी के लिए अल समाहा से मुसाफा जा रहा था, तभी 20 अप्रैल को दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. पिछले दो वर्षों से वो अबू धाबी की एक कंपनी में काम कर रहा था. अगली महीने उसका जन्मदिन था. उनके चचेरे भाई ने खलीज टाइम्स को बताया, "यह अल मफराक क्षेत्र में एक कार दुर्घटना थी. सुबीश दो अन्य लोगों के साथ पिछली सीट पर बैठे थे. जिस कार में वे बैठे थे, वह कार हादसे का शिकार हो गई और सुबीश की मौत हो गई.

कई लोगों को चोट आई
सुबीश के साथ यात्रा कर रहे दो लोगों में से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और दूसरा मामूली तौर पर जख्मी हुआ है. एक रिश्तेदार ने कहा, "सुबीश की सगाई हो गई थी. इस साल घर जाने के बाद उसका शादी करने का इरादा था. बता दें कि 15 अप्रैल को दुबई में स्थित एक रिहाइशी इमारत में आग लग गई थी. हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वाले लोगों में 4 भारतीय नागरिक भी शामिल थे. इनकी पहचान केरल के  रहने वाले एक दंपत्ति के अलावा तमिलनाडु निवासी अब्दुल कादर और सालियाकुंड के तौर पर की गई थी.

Watch Live TV

Trending news