US ने किया नवंबर से सीमाएं खोलने का ऐलान, इस वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके भारतीय कर सकेंगे एंट्री
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam991072

US ने किया नवंबर से सीमाएं खोलने का ऐलान, इस वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके भारतीय कर सकेंगे एंट्री

अमेरिका नवंबर से फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्विटजरलैंड और ग्रीस के साथ-साथ ब्रिटेन, आयरलैंड, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका, ईरान और ब्राजील समेत यूरोप के 26 देशों के पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को हवाई सफर की इजाज़त दे रहा है.

फाइल फोटो (साभार: PTI)

नई दिल्ली: अमेरिकी हुकूमत ने भारत को भी उन 33 देशों में शामिल किया है जहां से पूरी तरह से टीका लगाए गए मुसाफिरों को अमेरिका में दाखिल होने की इजाज़त होगी. नवंबर से अमेरिका उन सभी हवाई यात्रियों के लिए फिर से खुल जाएगा जिन्हें कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है. इसी के साथ ही भारतीय मुसाफिर जो अमेरिका जाना चाहते हैं और उसने कोविशील्ड के दोनों टीके लगवा लिए हैं, तो उसे अमेरिका में एंट्री मिलेगी.

अमेरिका नवंबर से फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्विटजरलैंड और ग्रीस के साथ-साथ ब्रिटेन, आयरलैंड, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका, ईरान और ब्राजील समेत यूरोप के 26 देशों के पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को हवाई सफर की इजाज़त दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Railways Jobs: 10वीं पास के लिए निकाली भर्तियां, बिना Exam के मिलेगी नौकरी

 

इस ऐलान के साथ ही व्हाइट हाउस ने ये भी साफ किया है कि अमेरिका में एंट्री के लिए कौन से टीके स्वीकार किए जाएंगे, इस पर हतमी फैसला यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) लेगा. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका में किसी भी शख्स को 'पूरी तरह से वैक्सीनेटेड' तभी माना जाएगा, जब उन्हें कोई एफडीए-अधिकृत जैब या डब्ल्यूएच की तरफ से मंजूर शूदा टीका लगा होगा.

ये भी पढ़ें: MMS लीक होने के बाद छलका भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का दर्द, कह दी बड़ी बात

गौरतलब है कि डब्ल्यूएच ने अब तक सात टीकों को मंजूरी दे दी है, उनमें  कोविशील्ड (ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका फॉर्म्युलेशन) भी शामिल है. भारत बायोटेक की तरफ से बनाए गए टीको अब तक मंजूरी नहीं मिली है, क्योंकि इसे न तो डब्ल्यूएचओ और न ही यूएस एफडीए ने अप्रूवल दी है. वहीं, अब कोई भारतीय नवंबर से अमेरिका के सफर पर जाता है तो उसे पहले वैक्सीनेशन पेश करना होगा और उसे पहुंचने पर क्वारंटाइन होने की ज़रूरत नहीं होगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news