सरकार के एक अफसर ने बताया कि वीडियो फुटेज की मदद से इस घटना में शामिल कुल 90 संदिग्धों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.’’
Trending Photos
लाहौरः पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पंजाब प्रांत में भीड़ के हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मंदिर की मरम्मत का काम मुकम्मल कर लिया गया है और इस मामले में कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर वाके प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में गुजशता बुध को एक मंदिर पर भीड़ ने हमला कर दिया था. भीड़ ने एक मकामी मदरसे को मुबैयना तौर पर नापाक करने के लिए गिरफ्तार किए गए आठ वर्षीय हिंदू लड़के को अदालत के जरिए रिहा करने के विरोध में मंदिर पर हमला किया था.
90 संदिग्धों को अभी तक गिरफ्तार किया गया
रहीम यार खान जिले के पुलिस अफसर असद सरफराज ने कहा, ‘‘सरकार ने मंदिर की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है और इसे स्थानीय हिंदू समुदाय के हवाले कर दिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि यह पूजा-अर्चना के लिए तैयार है. मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में पूछे जाने पर सरफराज ने कहा, ‘‘ वीडियो फुटेज की मदद से कुल 90 संदिग्धों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.’’ अधिकारी ने बताया कि मुख्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
भारत समेत कई देशों ने की थी इस घटना की आलोचना
एक दीगर अफसर ने बताया कि सरकार ने हैदराबाद के लोगों को भगवान की मूर्तियां बनाने का काम सौंपा है. इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदारी ने मंदिर पर हुए हमले को ‘‘शर्मनाक’’ करार देते हुए बताया था कि पुलिस ने मामले में 50 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मंदिर पर हमला करने के आरोप में 150 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद और पाकिस्तान दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पाकिस्तान में मंदिर पर हुए इस हमले की भारत समेत तमाम मुस्लिम मुल्कों ने भी कट्टरपंथियों की आलोचना की थी.
Zee Salaam Live Tv