विडियो में दावा किया गया फिलिस्तीनी प्रेसिडेंट पर हमास समर्थित संघठन 'सन ऑफ अबु जंदाल' ने जानलेवा हमला किया है.
Trending Photos
Fake video of Assassination Attempt on Palestinian President: सोशल मीडिया पर 7 नवंबर की शाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया था कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर हमास समर्थित संघठन ने हमला कर दिया है. इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात एक गार्ड की मौत हो गई.
विडियो में क्या दावा किया गया?
विडियो में दावा किया गया फिलिस्तीनी प्रेसिडेंट पर हमास समर्थित संघठन 'सन ऑफ अबु जंदाल' ने जानलेवा हमला किया है. साथ ही कई यूजर्स के साथ-साथ कई न्यूज वेबसाइड ने भी इस वीडियो का हावाला देते हुए लिखा कि "सन-ऑफ-अबु-जंदाल संघठन ने फिलिस्तीनी प्रेसिडेंट को अल्टिमेटम देकर हमास के साथ जंग का ऐलान करने के लिए कहा था. समय सीमा पूरी होने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति महमूद अब्बास पर जनलेवा हमला कर दिया है." लेकिन बाद में साफ हुआ कि ये विडियो एक ड्रग्स बस्ट की थी.
इसराइली इंटेलिजेंस पर अफवाह फैलाने का आरोप
UK के एक पत्रकार सुलेमान अहमद ने X पर लिखा कि दावा किया जा रहा है, ये अफवाह इसराइली इंटेलिजेंस द्वारा फिलिस्तीन में सीविल वार कराने के मकसद से फैलाई गई है.
UPDATE: THIS HAS BEEN REFUTED AND IT WAS IN FACT A DRUG BUST.
There are claims it was misinformation orchestrated by Israeli intelligence to cause civil war.
The Palestinian National Authority has debunked these fakes with a statement. https://t.co/FRqqV6uZts
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) November 7, 2023
गाजा पर PA से शासन करने कह चुका है अमेरिका
बीते दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने फिलिस्तीन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. अरब देश जंग में ना कूदे यह सुनिश्चित करने के साथ-साथ ब्लिंकन ने महमूद अब्बास से इस बात पर भी चर्चा की थी कि हमास के पूरी तरह से खात्मे के बाद गाजा पर फिलिस्तीन ऑथारटी शासन करे. फिलिस्तीनी न्यूज एजंसी WAFA के मुताबिक अब्बास ने ब्लिंकेन को बताया कि "गाजा उनके राज्य का हिस्सा है. लेकिन गाजा पर शासन का फैसला दशकों से चली आ रही लड़ाई के समाधान का एक हिस्सा होगा. जिसमें पूर्वी येरुशलम और गाजा पट्टी सहित पूरा वेस्ट बैंक शामिल हैं."