अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और मेक्सिको उन पांच मुल्कों में शामिल हैं, जहां कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
Trending Photos
वाशिंगटन: दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़कर 17.73 करोड़ हो गए हैं. इस वबा से अब तक कुल 38.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ये आकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शेयर किए हैं.
शुक्रवार की सुबह अपने ताज़ातरीन अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि मौजूदा कोरोना के मामले और मरने वालों की तादाद तरतीबवार 177,355,602 और 3,840,181 है.
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद तरतीबवार 33,508,384 और 600,933 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा मुतासिर मुल्क बना हुआ है. कोरोना इंफेक्शन के मामले में भारत 29,700,313 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की पिटाई के मामले में ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा नोटिस, लिखी यह बात
सीएसएसई के आंकड़े के मुताबिक, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले दूसरे सबसे खराब देश ब्राजील (17,702,630), फ्रांस (5,811,456), तुर्की (5,354,153), रूस (5,203,117), यूके (4,616,616), इटली ( 4,249,755), अर्जेंटीना (4,222,400), कोलंबिया (3,859,824) , स्पेन (3,753,228), जर्मनी (3,727,668) और ईरान (3,070,426) हैं.
कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 496,004 तादाद के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा भारत (381,903), मेक्सिको (230,624), यूके (128,209), इटली (127,190), रूस (125,853) और फ्रांस (110,796) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
(इंपुट- आईएएनएस)