Advertisement
trendingVideosenglish2091224
videoDetails

Rare flying snake rescued from Mayurbhanj in Odisha

Video ThumbnailPlay icon
ओडिशा के मयूरभंज जिले के धानपुर गांव में शनिवार (17 मार्च) को उड़ने वाला सांप या ओर्नेट फ्लाइंग स्‍नेक पाया गया. इसे सिमिलिपल टाइगर रिजर्व की रेस्‍क्‍यू टीम ने रेस्‍क्‍यू करके आजाद कराया. देश-दुनिया में सांपों की हजारों प्रजातियां मौजूद हैं. उड़ने वाला यह दुर्लभ सांप भी इन्‍हीं में से एक है. यह सांपों की दुर्लभ प्रजाति है जो भारत समेत कुछ ही देशों में पाई जाती है. ये सांप छिपकलियों, छोटे जानवरों, पक्षियों, छोटे सांपों और कीटों को खाते हैं. ये घरों के आसपास भी कभी-कभी दिखाई देता है. यह कभी-कभी पेड़ की डाल से लटका भी देखा गया है.