आज की तस्‍वीरें (20 मार्च)

Mar 20, 2013, 12:24 PM IST
1/7

वाशिंगटन के व्‍हाइट हाऊस में सेंट पैट्रिक डे रिसेप्‍शन के दौरान आयरिश सैमरॉक का बाऊल थामे हुए आयरिश पीएम एंडा केनेडी और राष्‍ट्रपति बराक ओबामा।

वाशिंगटन के व्‍हाइट हाऊस में सेंट पैट्रिक डे रिसेप्‍शन के दौरान आयरिश सैमरॉक का बाऊल थामे हुए आयरिश पीएम एंडा केनेडी और राष्‍ट्रपति बराक ओबामा।

2/7

अमेरिका: मियामी सी-एक्‍वेरियम में डॉल्फिन के साथ तैरते हुए जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कीरबर।

अमेरिका: मियामी सी-एक्‍वेरियम में डॉल्फिन के साथ तैरते हुए जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कीरबर।

3/7

स्‍पेन के वेलेंसिया में पारंपरिक फालास फेस्टिवल के दौरान सेट्रिकल स्‍कल्‍पचर जलते हुए।

स्‍पेन के वेलेंसिया में पारंपरिक फालास फेस्टिवल के दौरान सेट्रिकल स्‍कल्‍पचर जलते हुए।

4/7

मेक्सिको में यूएस दूतावास के बाहर एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ह्यूमन राइट के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक गढ़े हुए ग्रेनेड को फूल का शक्‍ल दिया गया।

मेक्सिको में यूएस दूतावास के बाहर एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ह्यूमन राइट के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक गढ़े हुए ग्रेनेड को फूल का शक्‍ल दिया गया।

5/7

बहरीन के बिलाद अल कदीम में सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शनकारी।

बहरीन के बिलाद अल कदीम में सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शनकारी।

6/7

रामल्‍लाह के पश्चिमी किनारे स्थित शहर में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए फलस्‍तीनी नागरिक।

रामल्‍लाह के पश्चिमी किनारे स्थित शहर में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए फलस्‍तीनी नागरिक।

7/7

गुजरात के सुंदरनगर जिले में अपने दौरे के दौरान रूडी के सेंटर पर दाल को साफ करने में हाथ आजमाती हुईं ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्‍लेयर की पत्‍नी चेरी ब्‍लेयर।

गुजरात के सुंदरनगर जिले में अपने दौरे के दौरान रूडी के सेंटर पर दाल को साफ करने में हाथ आजमाती हुईं ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्‍लेयर की पत्‍नी चेरी ब्‍लेयर।