उसेन बोल्ट ने लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक
Advertisement
trendingNow127576

उसेन बोल्ट ने लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक

उसेन बोल्ट ने चार गुणा 100 मी रिले पुरुष टीम को लंदन ओलंपिक खेलों में विश्व रिकार्ड के साथ जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई और लगातार दूसरे ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक से अपना अभियान खत्म किया।

लंदन : स्टार स्प्रिंटर उसेन बोल्ट ने जमैका की चार गुणा 100 मी रिले पुरुष टीम को लंदन ओलंपिक खेलों में विश्व रिकार्ड के साथ जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई और लगातार दूसरे ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक से अपना अभियान खत्म किया।
बीजिंग में चार साल पहले तीन विश्व रिकार्ड बनाने के बाद फर्राटा धावक बोल्ट ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में तीन-तीन स्वर्ण पदक की उपलब्धि हासिल की। बोल्ट ने इससे पहले 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक बरकरार रखे थे। लंदन खेलों की ट्रैक एवं फील्ड में अपनी अंतिम रेस में बोल्ट ने अमेरिका के रेयान बेली को 36.84 सेकेंड से पछाड़ते हुए आगे बढ़े। इससे जमैका की टीम ने पिछले विश्व रिकार्ड को सेकेंड के हिस्से से सुधारा।
जमैकाई टीम में बोल्ट के अलावा नेस्टा कार्टर, माइकल फ्रेटर, योहान ब्लेक शामिल थे। जमैका ने पिछले साल चार गुणा 100 मीटर रिले में विश्व रिकार्ड बनाया था और अब टीम ने सेकेंड के .01 हिस्से से विश्व रिकार्ड कायम किया। (एजेंसी)

Trending news