पेड़ पौधों को हरा भरा और स्वस्थ रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनसे आपके पौधे हरे भरे रहेंगे.
आजकल लोगों को पौधे काफी पसंद आ रहे हैं. लोग अपने घरों को पौधों से सजाते हैं क्योंकि पौधों से सकारात्मक ऊर्जा आसपास रहती हैं. लोग पौधों का ध्यान भी रखते हैं ताकि ये सूखे नहीं और हमेशा हरे भरे बने रहें.
आइए जानते हैं कुछ तरीके जो आपके पौधों को एक नई जान दे देंगे. ये तरीके काफी आसान रहेंगे जिन्हें आप आसानी से अपना सकेंगे.
पौधे हरे भरे रहें इसके लिए मिट्टी की अच्छी क्वालिटी बेहद जरूरी है, इसके लिए आप ऐसी मिट्टी लें जहां बड़े-बड़े पेड़ लगे हों. आप नर्सरी से खाद लाकर भी डाल सकते हैं. ऐसा करने से आपके पौधों में नई जान आएगी.
मुरझाते पौधों को पानी की सख्त जरूरत होती है, तो उन्हें पानी देना न भूलें. जैसे इंसानों को समय-समय पर पानी की जरूरत होती है वैसे ही पौधों को भी जरूरत होती है. ध्यान रहे कि जरूरत से ज्यादा पानी नहीं देना है पौधों को.
जब पौधे की पत्तियां मुरझा जाएं तो उन सूखी पत्तियों को पौधे से हटा दें क्योंकि वो पौधे से न्यूट्रीशन लेते रहते हैं, जिसकी वजह से पौधे पर मौजूद बाकी के पत्ते भी मुरझाने लगते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़