Dream Interpretation Answers: सपना महज काल्पनिक चीज नहीं होती है, बल्कि ये आगामी भविष्य का संकेत होते हैं. स्वप्न शास्त्र में सपनों का अहम महत्व बताया गया है. आज कुछ सपनों के संकेतों के बारे में बात करेंगे.
Trending Photos
Definition of Dreams in Life: सपना हर किसी इंसान को आता है. कुछ सपने डरावने होते हैं तो कुछ सुखद अनुभूति देने वाले होते हैं. हालांकि, हर सपने का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर पहले ही सचेत कर देते हैं. बस जरूरत है, इन सपनों के मतलब को समझने की.
पेट
सपने में बड़ा पेट दिखे तो घबराने की जरूरत नहीं है. बड़ा सा पेट दिखने का मतलब है कि बड़ी आशाएं, लेकिन यदि इसके विपरीत छोटा पेट दिखे तो समझना चाहिए कि बुरा समय आने वाला है. हो सकता है कि आपका कोई मित्र आपको धोखा दे, इसलिए आप सावधान रहें.
गर्भपात
आपको सपने में किसी महिला का गर्भपात दिखाई दे तो सावधान हो जाना चाहिए. यह भविष्य में आपकी योजनाओं के विफल होने की ओर संकेत करता है. यह जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण पछतावे का संकेत है. आपको अपने या किसी प्रियजन के प्रति अनिष्ट की आशंका से सजग रहने का संकेत है.
हिसाब-किताब
आपने सपने में अपने को ही किसी तरह का हिसाब- किताब करते हुए देखा है तो यह शुभता का प्रतीक है. यह इस बात का संकेत है कि आप लेखा-जोखा कर रहे हैं. फायदे और नुकसान का हिसाब- किताब लगाया जा रहा है. यह धन और शक्ति के फिजूलखर्ची से बचने की चेतावनी है.
हत्यारा
आपने सपने में किसी हत्यारे को देखा है तो सजग हो जाना चाहिए. सपने में हत्यारे को देखना एक गंभीर चेतावनी है. आप अपने व्यक्तित्व का कोई भाग मिटाने की कोशिश कर सकते हैं. यह सपना यह भी बताता है कि आप किसी अपने सगे संबंधी को भी समाप्त करना चाहते हैं. सपने में गधा देखा तो संभल जाइए. कोई आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर सकता है. सजग रहें और दूसरों का बोझ अपनी पीठ पर न लादे, क्योंकि वह अहसान फरामोश ही साबित होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)