Astro News: अपने स्वभाव से दूसरों को आकर्षित करते हैं इस माह में जन्में लोग, जानिए इनके गुण
Advertisement
trendingNow11852495

Astro News: अपने स्वभाव से दूसरों को आकर्षित करते हैं इस माह में जन्में लोग, जानिए इनके गुण

Astrology: इस माह में जन्मे लोगों के लिए सुख प्राप्त करना प्रमुख लक्ष्य होता है. ये अंतर्मुखी होते हैं, और लोगों से ज्यादा नहां घुलते मिलते. इन्हें अपना बच्चों का भविष्य बनाना महत्वपूर्ण लगता है, पर इनके लक्ष्य बहुत बड़े नहीं होते. इन्हें ठंडी वस्तुओं का सेवन से और ठंडे स्थान में जाते समय सतर्क रहना चाहिए.

 

December Month Born People

December Month Born People Personality: अंग्रेजी महीनों में सबसे आखिरी महीना दिसंबर का होता है. इस महीने में जन्म लेने वाले लोगों की प्रॉयर्टी में सुख का स्थान सबसे ऊपर होता है. यह लोग सुखी होते हैं और इनका पहला लक्ष्य सुख पाना होता है. इनका हल्का फुल्का नेचर दूसरों को इनकी ओर आकर्षित करता है. दिसंबर माह में जन्मे युवाओं में योग्यता के साथ चंचलता भी रहती है, किंतु इनके जीवन में स्थिरता आ जाए, तो दुनिया इनकी योग्यता का लोहा मानने लगे. वैसे इनका स्वभाव कुछ अंतर्मुखी होता है यानी यह अपनी ही दुनिया में रहते हैं. लोगों से कम मिलते या बात करते हैं, और इसलिए इन्हें दूसरों को अपनी ओर खींचने में कोई रुचि नहीं होती है. कभी इच्छा ही नहीं होती है कि फलां व्यक्ति से बात की जाए या उससे दोस्ती की जाए.

करियर में एक्टिव होकर करते हैं काम

यह लोग अपने परिवार और बच्चों के भविष्य को उच्चकोटि का बनाने पर विश्वास रखते हैं.  धन कमाने के लिए अपने करियर में एक्टिव होकर काम करते हैं. बच्चों को लेकर तो यह योजनाएं बनाते हैं किंतु इनकी अपनी महात्वाकांक्षाएं इनके ऊपर बहुत हावी नहीं होती है. कई बार लोग सुख पाने का लालच देख कर यह गलत निवेश कर देते हैं जिससे आर्थिक रूप से लाभ मिलने के बजाय नुकसान भी उठाना पड़ता है. इन्हें कहीं भी निवेश करने के पहले उसके लाभ हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लेना चाहिए ताकि हानि न हो.

लग्जरी लाइफ की इच्छा करती है परेशान

लग्जरी लाइफ की इच्छा कई बार इनको मानसिक रूप से परेशान भी कर देती है. परिवार के लोगों के प्रति इनकी कुछ न कुछ शिकायत बनी रहती हैं या यूं कहें कोई कितना भी कुछ कर दे किंतु यह खुश नहीं हो पाते हैं उसमें इनके मानक के हिसाब से कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है. स्वास्थ्य में इन्हें सदैव ठंडी वस्तु का सेवन और ठंडे स्थान में जाते समय अन्य की अपेक्षा अपना अधिक ख्याल रखना चाहिए.

Trending news