Astro News: सोमवार को जन्‍मे लोग इन कलाओं में होते हैं परिपूर्ण, जानिए इनके गुण
Advertisement
trendingNow11855208

Astro News: सोमवार को जन्‍मे लोग इन कलाओं में होते हैं परिपूर्ण, जानिए इनके गुण

Astrology: इस दिन जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व में चुंबकीय आकर्षण होता है, किसी भी समस्या के समाधान में वे अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं. इस दिन जन्म लेने वाले लोग सभी कलाओं से परिपूर्ण होते हैं.

 

Monday Born People Personality

Monday Born People Personality: सोमवार को जन्म लेने वाले शरीर से काफी सुंदर और आकर्षक दिखते हैं. यह गुणवान और गंभीर होने के साथ ही मध्यम या उससे कम लंबाई के होते हैं. इनके व्यक्तित्व में एक तरह से चुंबकीय आकर्षण होता है जिसके चलते यह भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बनाए रखने के साथ ही आकर्षण क्षमता रखते हैं. सोमवार का प्रमुख ग्रह चंद्रमा है जिसे सोम भी कहा जाता है इसलिए इस दिन का नाम सोमवार पड़ा. यही कारण है चंद्रमा के गुणों की झलक सोमवार को जन्म लेने वालों लोगों में देखने को मिलती है. जिस तरह चंद्रमा को 16 कलाओं से परिपूर्ण माना जाता है, उसी तरह इस दिन जन्म लेने वालों पर इन कलाओं का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है.

खुशमिजाज होते हैं सोमवार को जन्मे लोग

सोमवार को जन्मे लोग हमेशा खुश रहना इनके स्वभाव में शामिल है. खुशमिजाजी के साथ ही लोगों के साथ घुलना मिलना इन्हें अच्छा लगता है. यह लोग अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. मधुर भाषी होने के कारण लोग इनके व्यक्तित्व को काफी बढ़िया मानते हैं. खुशमिजाज, मधुर वाणी के बाद भी सोमवार को जन्म लेने वाले चंद्रमा की तरह शांत रहना पसंद करते हैं. समझदार एवं बौद्धिक होने के कारण यह किसी भी कार्य में अपने दिमाग का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. रचनात्मकता, कलात्मकता के साथ ही इनके अंदर कल्पनाशीलता विद्यमान रहती है. इनकी प्रकृति में दूसरों के प्रति सहानुभूति, दया, करुणा, क्षमा और विनम्रता जैसे गुण होते हैं.

मन शांत होने के साथ ही चंचलता बनी रहती है जिसके कारण इनके विचारों में निरंतर बदलाव देखने को मिलता है. किसी एक इश्यू पर यह बार बार अपने विचारों को बदलते रहते हैं. इनमें धैर्य की काफी कमी होती है जिसके कारण कई बार दिक्कत भी आती है इसलिए इन्हें अपने भीतर धैर्य रखने की आदत बढ़ानी चाहिए. किसी भी तथ्य को लेकर यह चिंतन मंथन करने के बाद सब्र नहीं रख पाते हैं.

Trending news