Trending Photos
Weak Mercury In Kundali: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह किसी न किसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है. कुंडली में किसी भी ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को संबंधित क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति को कई तही परेशानियां और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कमजोर ग्रह का प्रभाव व्यक्ति की आदतों में भी साफ देखा जा सकता है. इन्हीं में से एक है बुध ग्रह.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर स्थिति में हैं, तो उसे अचानक से धन हानि होती है. व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है और उसे कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. आइए जानते हैं कुंडली में बुध कमजोर होने के लक्ष्ण और उसके उपायों के बारे में.
बुध कमजोर होने के संकेत
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह बुद्धिमत्ता, वाणी, सौंदर्य और धन का कारक माना जाता है. ऐसे में अगर बुध कमजोर होता है, तो व्यक्ति को जिंदगी में अचानक से पैसों की तंगी आ जाती है. कर्ज के बोझ के नीचे व्यक्ति दबने लगता है. ये सब बुध के कमजोर होने के लक्ष्ण हैं.
- अगर किसी जातक को अचानक से मान-हानि का सामना करना पड़े. लोग सम्मान करना बंद कर दें तो भी समझ लें कि बुध कमजोर हो रहा है.
- व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी होने लगे. वे अपनी ही बुद्धिमत्ता और निर्णयों पर संदेह करने लगे, तो समझ लें कि आपकी कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिला रिश्तेदारों जैसे बहन, बुआ, मौसी आदि से रिश्ते खराब होने लगे तो बुध कमजोर होने की ओर इशारा करता है.
- कहते हैं कि बुध व्यक्तित्व का भी कारक ग्रह है. अगर ये दुर्बल होने लगे तो व्यक्ति का तेज खत्म होने लगता है. चेहरा उतर जाता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को बोलने और सुनने से दुड़े अंगों में समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. इतना ही नहीं, व्यक्ति की बातों का दूसरों पर असर नहीं होता.
- कमजोर बुध व्यक्तिको व्यापार में भी नुकसान पहुंचाता है. चलता हुआ व्यापार भी ठप होने की कागार पर आ जाता है.
यूं करें बुध को मजबूत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर इनमें से कोई भी लक्ष्ण आपको भी दिखाई देते हैं, तो समझ लें कि आपका बुध कमजोर है. ऐसे में जल्द से जल्ग कुछ उपायों को कर लेना चाहिए. बुध को मजबूत करने के लिए हरे रंग की चीजों का इस्तेमाल करें. हरे रंग की चीजें दान में दें. जैसे-हरी मूंग, पालक, हरे रंग के शरबक के दानें. इसके अलावा, हरी चूड़ियां भी व्यक्ति को भेंट में दें. खीरा, हरी सब्जियां, फल, हरे कपड़े आदि दान दे सकते हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)