Astro Upay: बेहद खास है गुलाब और कपूर का ये अचूक उपाय, अचानक होने लगेगी पैसों की बरसात, होगा भाग्‍योदय!
Advertisement
trendingNow11357893

Astro Upay: बेहद खास है गुलाब और कपूर का ये अचूक उपाय, अचानक होने लगेगी पैसों की बरसात, होगा भाग्‍योदय!

Astro Tips For Money: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके पास खूब सारा पैसा हो. ऐशो-आराम के साथ अपना जीवन जीए. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जो आर्थिक तंगी दूर करने के साथ दुश्नमों के छक्के छुड़ा देंगे.

 

फाइल फोटो

Gulab And Kapur Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की हर समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. हर व्यक्ति चाहता है कि वे परिवार की सभी जरूरतें पूरी कर सकें. अपने पिरवार के साथ सुख-शांति से रह सके. ऐशो-आराम की उसे कोई कमी न रहे. कई बार व्यक्ति अपनी इन ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है. लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी तरक्की और सफलता की बजाए निराशा ही हाथ लगती है.ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों का जिक्र किया है. 

ज्योतिष में कपूर और गुलाब का एक अचूक उपाय बताया गया है. ये एक उपाय कई तरह की समस्याओं को दूर करता है. मान्यता है कि घर में कपूर जलाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे घर की शुद्धि होती है और व्यक्ति की मनोकामना जल्द पूरी होती है. लेकिन इन सब के अलावा कपूर व्यक्ति को धनवान बनाने में भी मदद करता है. आइए जानें ऐसे ही उपायों के बारे में. 

कपूर से होगी धन वर्षा

ज्योतिष शास्त्र में धनवान बनने के कुछ उपाय बताए गए हैं, जो कि बेहद कारगार हैं. इनमें गुलाब के फूल में शाम के समय पूर रखकर जला दें और मां दूर्गा को अर्पित कर दें. इससे जीवन में अचानक से खूब सारा धन मिलेगा. अटका हुआ धन भी वापस मिल जाएगा. ये उपाय नियमित रूप से 43 दिनो तक करने से लाभ होता है. बता दें कि आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कूपर के साथ लौंग डालकर जलाएं. 

दुश्मनों से मिलेगा छुटकारा

कहा जाता है कि कपूर सिर्फ धन लाभ ही नहीं कराता बल्कि घर की नकारात्मकता भी दूर करता है. घर और आप को दुश्मनों की बुरी नजर से बचाता है. कहते हैं कि इसे जलाने से घर का वातावरण अच्छा और शुद्ध रहता है. 

इन दोषों से मिलेगा छुटकारा

मान्यता है कि पूजा के दौरान कपूर का इस्तेमाल करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता. घर का वास्तु दूर होने पर कर्पूर जलाने से वास्तु दोष भी दूर होता है. वास्तु के अनुसार वास्तु दोष दूर करने के लिए कपूर को घी में डूबोकर सुबह-शाम जलाने से लाभ होता है. 

होता है भाग्योदय

भाग्य चमकाने के लिए कपूर के तेल की कुछ बूंदे पानी में छिड़कर लें और इस पानी से स्नान करने से व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news