Baba Vanga Predictions about Putin: ग्लोबल वॉर्मिंग, युद्ध में परमाणु हथियारों का उपयोग, सूखा-अकाल आदि ऐसे वैश्विक मुद्दे हैं, जिन पर लगातार चर्चा चल रही है. लेकिन मशहूर भविष्यवेत्ता बाबा वेंगा ने इनके बारे में कई दशक पहले ही अहम घोषणाएं कर दी थीं.
Trending Photos
Baba Vanga Prediction List 2023: देश-दुनिया के हालातों पर सदियों से भविष्यवाणियां होती रही हैं. बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस जैसे महान भविष्यवेत्ताओं की कई खतरनाक भविष्यवाणियां सच निकली हैं और इनका बड़ा असर पूरी दुनिया पर हुआ है. बुल्गारियन भविष्यवेत्ता बाबा वेंगा की 1996 में मौत हो चुकी है, लेकिन उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों के सच होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा की 85 फीसदी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. आने वाले कुछ सालों के लिए उन्होंने ऐसी खतरनाक भविष्यवाणियां की हैं, जो सच हुईं तो मानवजाति को भारी तबाही झेलनी पड़ेगी.
समुद्र में समा जाएंगे कई शहर
खबरों के मुताबिक बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2033 तक पृथ्वी पर मौजूद बर्फ की विशाल परत पिघल जाएगी. इससे समुद्र का स्तर बहुत बढ़ जाएगा और कई तटीय शहर समुद्र में डूब जाएंगे. चूंकि वैज्ञानिक और पर्यावरणविद लगातार ग्लेशियरों के पिघलने की घटनाओं की चेतावनियां दे रहे हैं और ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए कह रहे हैं. ऐसे में बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी के सच होने की आशंका बढ़ जाती है.
यूरोप की आबादी होगी शून्य
वहीं यूरोप को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि एक समय ऐसा आएगा जब यूरोप की आबादी शून्य हो जाएगी. वहां पर न के बराबर लोग बचेंगे. मौसम परिवर्तन के कारण वहां सूखा पड़ सकता है और जमीन बंजर हो जाएगी. साथ ही आतंकवाद भी आबादी कम होने के पीछे एक बड़ा कारण रहेगा.
बता दें कि बुल्गारिया में जन्मी बाबा वेंगा ने बचपन में ही अपनी आंखें खो दी थीं. बड़े होने पर कई भविष्यवाणियां कीं जो सच साबित हुईं. बाबा वेंगा की सच साबित हुई प्रमुख भविष्यवाणियों की बात करें तो - अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के व्यक्ति बराक ओबामा की ताजपोशी, अमेरिका पर आतंकी हमला, लेबनान में दंगे (1968). निकारागुआ में युद्ध (1979), साइप्रस विवाद (1974), इंदिरा गांधी के पीएम बनने और उनकी हत्या आदि की भविष्यवाणी शामिल है. हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का वैदिक ज्योतिष से संबंध नहीं है लेकिन उनकी भविष्यवाणियां अक्सर चर्चा में रहती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)