Black Rice Remedies: घर से निकल नहीं रही बीमारी, एक-एक पैसे के लिए हो चुके हैं परेशान? कर लें काले चावल के ये उपाय, मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow11447698

Black Rice Remedies: घर से निकल नहीं रही बीमारी, एक-एक पैसे के लिए हो चुके हैं परेशान? कर लें काले चावल के ये उपाय, मिलेगा फायदा

Black Rice Remedies Effects: अगर आपके घर से बीमारी दूर नहीं हो रही है या आप पैसों की तंगी झेल रहे हैं तो आप काले चावल का उपाय कर सकते हैं. इस उपाय को करने से आपकी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी.

Black Rice Remedies: घर से निकल नहीं रही बीमारी, एक-एक पैसे के लिए हो चुके हैं परेशान? कर लें काले चावल के ये उपाय, मिलेगा फायदा

Remedies of Black Rice: सनातन धर्म में साबुत चावल यानी अक्षत (Black Rice) को बहुत शुभ माना गया है. चाहे हवन-यज्ञ हो या कोई भी शुभ कार्य, वह अक्षत के बिना पूरा नहीं माना जाता. ये अक्षत भी कई तरह के होते हैं. इनमें काले रंग के अक्षत यानी चावल भी शामिल हैं. अधिकतर पूजा-पाठ में सफेद रंग के अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि काले रंग के अक्षत के भी अपने कई लाभ हैं. ऐसे काले अक्षत का उपाय करने से आप जीवन में सुख-समृद्धि हासिल कर सकते हैं. 

काले चावल के उपाय

घर से बीमारी हो जाती है दूर

अगर आपके घर से बीमारी निकल नहीं रही है तो आप काले अक्षत (Black Rice) का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप सोमवार को दूध में काले अक्षत मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. माना जाता है कि इस उपाय से बीमारी घर से दूर भागने लगती है और परिवार के लोग सेहतमंद जीवन बिताते हैं. 

दौड़ने लगती है करियर की गाड़ी

जिन लोगों को नौकरी मिलने में दिक्कत आ रही हो या करियर में सफलता नहीं मिल रही हो, उनके लिए काले अक्षत (Black Rice) का उपाय फायदेमंद है. ऐसे लोग शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाएं और सरसों के तेल में काले चावल मिलाकर उन्हें शनि देव पर अर्पित कर दें. इसके साथ ही मंदिर में कुछ देर रुककर ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का सच्चे मन से जाप जरूर करें. इस उपाय से आपकी मनचाही मुराद पूरी हो जाएगी.

वैवाहिक समस्याएं हो जाती हैं दूर

वैवाहिक जीवन में समस्याएं झेल रहे या संतान सुख के लिए तरस रहे लोगों के लिए काले चावल (Black Rice) का उपाय कमाल का काम करता है. ऐसे लोग शनिवार के दिन दीपक में तेल के साथ काले चावल मिलाकर पेड़ के नीचे दीया जलाएं. साथ ही काले अक्षत को जल में मिलाकर उसे पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें.

कार्यों में नहीं आती कोई अड़चन

अगर आपका कोई काम बनते हुए बार-बार अटक जाता है तो आप अपने पूजा घर में उड़ते हुए भगवान हनुमान की तस्वीर लगा लें. साथ ही थोड़े से काले चावलों (Black Rice) को किसी कपड़े में बांधकर उस तस्वीर के पीछे टांग दें. इस उपाय से आपके अधूरे काम तुरंत बनने शुरू हो जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news