Branded Cloth: ब्रांडेड कपड़े उन कपड़ों को कहते हैं जो किसी विशेष ब्रांड द्वारा निर्मित और बेचे जाते हैं. ऐसे कपड़े अधिकतर उच्च गुणवत्ता और डिज़ाइन वाले होते हैं. लोग ब्रांडेड कपड़ों को चुनते हैं क्योंकि उन्हें विश्वास होता है कि वे उच्च गुणवत्ता के होंगे और वे समाज में उनकी पहचान और स्थिति को प्रकट करने में मदद करेंगे.
Trending Photos
Branded Cloth: कपड़े किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने का काम करते हैं. व्यक्ति का ड्रेसिंग सेंस उसके व्यक्तित्व को और प्रभावशाली बनाने में गंभीर भूमिका अदा करता है. कपड़ों की वेरायटी भी अलग अलग तरह की होती है. कुछ लोग लोकल कपड़े पहनते हैं तो कुछ ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को हाथ से बने कपड़े पहनने का शौक रहता है. कपड़ों के रंग भी उनके स्वभाव के बारे में बताते हैं. इस लेख में ऐसे ही कपड़े पहनने वालों के स्वभाव के बारे में बताया गया है. आप भी जानें.
ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले लोग
ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले लोग महत्वाकांक्षी, मूडी और बिंदास होते हैं. इनकी कोशिश हमेशा आगे बढ़ने की बनी रहती है, लेकिन इनमें आत्मविश्वास की कमी होती है जिसे छिपाने का ये भरसक प्रयास करते रहते हैं. दूसरों के प्रति होड़, जलन व प्रतिद्वंदिता की भावना इनमें पनपती रहती है. इस कारण यह अपने को आर्थिक रूप से बहुत संपन्न होना दर्शाते हैं. कुछ लोगों का स्वभाव बाजार में खरीदारी के वक्त मोलतोल करने का होता है किंतु यह ऐसा करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. अपने से कमजोर व्यक्ति से यह खूब बहस करते हैं किंतु साथ वाले या बड़े लोगों से ज़्यादा नहीं बोलते और उनके सामने चुप ही रहते हैं. ऐसे लोग आत्म सम्मान के साथ जीना पसंद करते हैं.
हाथ से बने कपड़े पहनने वाले लोग
हाथ से बने कपड़े पहनने वाले लोग हंसमुख, संवेदनशील, भावुक, शांत व प्रतिभावान होते हैं. अपने सभी कार्य स्वयं करना पसंद करते हैं, इनकी बातों में दर्शन, धर्म, दया व अनुभव साफ झलकता है. ये रचनात्मक व कला से संबंधित कार्य करते हैं. पारखी नज़र व दूरदर्शी होते हुए ये दूसरों के दुख दर्द को समझते हैं. समय व नियम के इतने पक्के कि यदि किसी से मिलने का समय बोल दिया तो ठीक उसी समय मिलने पहुंच जाते हैं. इनकी मेहनत, त्याग व प्रेम को लोग समझ नहीं पाते और इनको अपने परिश्रम का उचित हक़ भी नहीं मिल पाता है परंतु यह किसी से शिकायत न करते हुए भी किसी पर आश्रित रहना पसंद नहीं करते हैं.