Budh Ast 2023: बुध ग्रह 23 अप्रैल को होने जा रहे अस्त, इन 4 राशियों को नौकरी-कारोबार में झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान
topStories1hindi1630657

Budh Ast 2023: बुध ग्रह 23 अप्रैल को होने जा रहे अस्त, इन 4 राशियों को नौकरी-कारोबार में झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

Mercury Combust In Aries: ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध ग्रह अगले महीने 23 अप्रैल को अस्त होने जा रहे हैं. उनके अस्त होते ही एक महीने के लिए 4 राशि वालों के जीवन में बड़े संकट आने शुरू हो जाएंगे. आइए जान लें कि वे राशियां कौन सी हैं. 

 

Budh Ast 2023: बुध ग्रह 23 अप्रैल को होने जा रहे अस्त, इन 4 राशियों को नौकरी-कारोबार में झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

Budh Ast 2023 in Mesh Rashi 23 April 2023: वैदिक शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि और तर्क का प्रतीक माना गया है. वे मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं. अब बुध ग्रह 23 अप्रैल 2023 को मेष राशि के पहले भाव में अस्त होने जा रहे हैं. उनके अस्त होने से जातकों को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान विकास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों जैसे नींद न आना, भूख की कमी और निर्णय लेने की क्षमता में कमी का सामना करना पड़ सकता है. बुध के अस्त होने से 4 राशियों के भाग्य का सितारा भी एक महीने के लिए डूब जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news