24 घंटे बाद जागेगी इन लोगों को सोई किस्मत, अगले 15 दिन जमकर छापेंगे नोट, बुध की सीधी चाल दिखाएगी कमाल!
Advertisement
trendingNow11873054

24 घंटे बाद जागेगी इन लोगों को सोई किस्मत, अगले 15 दिन जमकर छापेंगे नोट, बुध की सीधी चाल दिखाएगी कमाल!

Budh Margi 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. 16 सितंबर को बुध वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में आने वाले हैं. जानें इस दौरान किन राशि वालों के जीवन में बदलाव आने वाला है. 

 

budh margi 2023

Budh Margi Effect 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का अपना महत्व है. बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. सूर्य के सबसे पास और सबसे छोटा ग्रह बुध ही है. बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद और व्यापार का कारक ग्रह माना गया है. किसी भी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. वर्तमान में बुध सिंह राशि में वक्री गति से चल रहे हैं, तो 16 सितंबर को बुध सिंह में मार्गी हो जाएंगे. बुध के मार्गी होने का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर दिखता है. वहीं, कुछ राशियों के लिए ये समय बेहद शुभ रहेगा, जानें बुध का मार्गी होना किन राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा. 

मिथुन राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का मार्गी होना मिथुन राशि वालों के जीवन पर शुभ प्रभाव डालेगा. इससे करियर में तरक्की के जबरदस्त रास्ते खुलेंगे. इस दौरान कई कार्य पूरे होने की संभवना बनती नजर आ रही है. जॉब प्रोफाइल में उचित बदलाव देखने को मिलेंगे. साहस में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त कर में सफल होंगे. कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. नया वाहन खरीदने के लिए ये समय अच्छा है. 

सिंह राशि 

बुध के मार्गी होने से आपके अटके हुए कार्य पूरा करेंगे. करियर में इस समय वांछित परिणाम मिलेंगे. करियर में खबू सफलता मिलने के योग बनते नजर आ रहे हैं. जीवन में ऊर्जा के स्तर में वृद्धि होगी. यात्रा के योग बनते नजर आ रहे हैं. इस अवधि में आप सही निर्णय लेने में सफलता पाएंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान कई परेशानियों से से उबरने के लिए ये समय अनुकूल है. 

धनु राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशि वालों का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. बता दें कि ये समय करियर लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने का अनुकूल समय रहेगा. सफलता हासिल करने के लिए ये समय बहुत अच्छ माना जा रहा है. इस समय धन लाभ होने की संभावना है. इस समय मनमुताबिक नौकरी के अवसर मिलेंगे. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता की पूरी संभावना है. छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है.

Lucky Plant: मनी प्लांट को भी कड़ी टक्कर देता है ये चमत्कारी पौधा, घर की सही दिशा में लगाते ही लगती है पैसों की झड़ी!
 

Grah Upay: कुंडली में इस ग्रह की अशुभ स्थिति बना देती है कंगाल, बचने के लिए शनिवार का दिन है बेहद खास; करें ये उपाय
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)   

 

Trending news