Trending Photos
Budh Planet Margi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह समय-समय पर मार्गी और वक्री होते रहते हैं और इसका प्रभाव सभी राशि वालों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 2 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. इसका असर वैसे तो सभी राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा. लेकिन 3 राशि के लोगों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान इन्हें आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बनते नजर आ रहे हैं. जानें इन लकी राशियों के बारे में.
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध के मार्गी होने से तुला राशि वालों के लिए लाभदायक साबित रहेगा. बता दें बुध आपकी राशि के धन भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं. इसलिए आपको समय-समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कारोबार में आप कई योजनाएं बनाने में कामयाब होंगे, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा. वहीं, मीडिया, गणित, बैंकिग, शेयर बाजार और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों के लिए भी ये अवधि लाभदायी है. बता दें कि बुध आपकी राशि के 12वें भाव के स्वामी हैं. इसलिए ऐसे में किस्मत का साथ मिलेगा. मनी सेविंग में सफलता पाएंगे.
कुंभ राशि
बता दें कि नए साल पर बुध के मार्गी होने से कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ होगा. बुध आपकी राशि के कर्म भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. ऐसे में आपको काम-कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी. वहीं, नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कुछ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. इसके साथ जो लोग कारोबारी हैं, उन्हें अच्छा धनलाभ होगा. बता दें कि आपकी राशि के स्वामी शनि देव हैं. बुध के मार्गी होने से करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ रहेगा.
मीन राशि
साल 2024 में बुध की सीधी चाल मीन राशि वालों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगी. बता दें कि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. ऐसे में आपको किस्मत का साथ मिलेगा. आपकी कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. देश-विदेश की यात्रा करना शुभ साबित होगा. बुध आपकी राशि से चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं. अगर आप वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिलेगी. अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस समय भाग्य का साथ मिलेगा. जीवनसाथ के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)