चैत्र नवरात्रि: धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय, जीवन भर नहीं रहेगी सुख-संपत्ति और वैभव की कमी
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में लोग 9 दिन तक मां की भक्ति में लीन हो जाएंगे. कुछ लोग समय की कमी के कारण पूजा नहीं कर सकते. ऐसे में इस दिन पूजा करने से सारे फल मिलने लगते हैं और धन की कमी नहीं रहती है.
Trending Photos
)
Chaitra Navratri Puja Vidhi: यदि आपके ऑफिस में बहुत काम रहता है और नवरात्रि में रोज कुछ अधिक समय मां भगवती की पूजा के लिए नहीं निकाल पा रहे हैं तो पहले दिन संक्षिप्त पूजा कर मां के सामने हाथ जोड़कर ऑफिस जा सकते हैं, लेकिन नवरात्रि में अष्टमी तिथि को तो अवश्य ही विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए. कई संस्थानों में तो अष्टमी के दिन अवकाश भी रहता है. वैसे इस बार 29 मार्च बुधवार को अष्टमी की तिथि पड़ रही है. पौराणिक कथा के अनुसार, दक्ष के यज्ञ का विध्वंस करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोड़ों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं.