छठ पूजा का तीसरा दिन, जानें आपके शहर में क्‍या है सूर्य को अर्घ्‍य देने का समय?
Advertisement
trendingNow11966875

छठ पूजा का तीसरा दिन, जानें आपके शहर में क्‍या है सूर्य को अर्घ्‍य देने का समय?

Chhath Puja 2023 Sandhya Arghya Time Citywise: छठ पूजा सूर्य देव की उपासना का पर्व है. इसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य देने के बाद ही छठ व्रत खोला जाता है. 

छठ पूजा का तीसरा दिन, जानें आपके शहर में क्‍या है सूर्य को अर्घ्‍य देने का समय?
Chhath Puja 2023 Usha Arghya Time Citywise: लोकआस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है. 4 दिवसीय छठ पूजा पर्व में आज 19 नवंबर 2023, रविवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है. छठ पूजा के तीसरे दिन अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाता है. साथ ही इस दिन छठ पूजा को लेकर उत्‍साह चरम पर होता है. मिट्टी के चूल्‍हे पर घर-घर में थेकुआ का प्रसाद बनता है. छठ पर्व के गीत गाए जाते हैं. विशेष रूप से बिहार और पूर्वांचल क्षेत्र में छठ की धूम सबसे ज्‍यादा होती है. छठ यहां का साल का सबसे बड़ा पर्व होता है. 
 
छठी मइया की होती है पूजा 
 
कार्तिक शुक्‍ल की षष्‍ठी तिथि को मनाए जाने वाले पर्व छठ पूजा में सूर्य देव के साथ छठी मइया की पूजा की जाती है. इसमें व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. यह व्रत छठ पूजा के आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य देने के बाद खोला जाता है. इसलिए यह व्रत बेहद कठिन होता है. वहीं आज तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा. आइए जानते हैं छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए सूर्यास्‍त और सूर्योदय का समय. 
 
छठ पूजा सूर्यास्‍त सूर्योदय अर्घ्‍य समय 
 
विभिन्‍न शहरों में 19 नवंबर 2023 यानी कि षष्‍ठी तिथि को सूर्यास्‍त समय और 20 नवंबर 2023 सप्‍तमी तिथि को सूर्योदय समय. 
 
 शहर    19  नवंबर - सूर्यास्त                20 नवंबर - सूर्योदय
 

दिल्ली शाम 05 बजकर 26 मिनट सुबह 06 बजकर 47 मनिट

मुंबई      शाम 05 बजकर 59 मिनट सुबह 06 बजकर 48 मिनट

पटना शाम 05 बजकर 59 मिनट सुबह 06 बजकर 01 मिनट

भागलपुर   शाम 05 बजकर 52 मिनट सुबह 06 बजकर 02 मिनट

वाराणसी शाम 05 बजकर 08 मिनट सुबह 06 बजकर 18 मिनट

धनबाद शाम 04 बजकर 57 मिनट सुबह 06 बजकर 01 मिनट

कोलकाता शाम 04 बजकर 51 मिनट सुबह 05 बजकर 52 मिनट

 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news