Horoscope Today: मीन राशि के लोगों को मिलेगी वाहवाही, सिंह राशि वालों के बॉस होंगे खुश; पढ़ें अपना राशिफल
Advertisement
trendingNow11346529

Horoscope Today: मीन राशि के लोगों को मिलेगी वाहवाही, सिंह राशि वालों के बॉस होंगे खुश; पढ़ें अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal: कर्क राशि के लोगों का टारगेट तो अवश्य पूरा होगा, किंतु उन्हें आराम नहीं करना है, अपने काम पर फोकस बनाए रखें. कन्या राशि के लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके ऑफिशियल कामों में त्रुटियां कम से कम हों.

 

आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 12 September: सोमवार को वृष राशि के लोग एक्टिव रहें, सजग रहें और दूसरों की चिकनी-चुपड़ी बातों में न आएं तथा समय पर ऑफिस पहुंचे. वहीं, वृश्चिक राशि के युवाओं को मातृभाषा का ज्ञान होना तो ठीक है, किंतु उसके अलावा एक नई भाषा और भी सीखना चाहिए.

मेष- इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां नियंत्रित रखें, संसाधनों के अभाव में अपना कार्य प्रभाव दिखाने का प्रयास करें. कारोबार करने वालों के लिए व्यापार का मुनाफा बढ़ेगा, इसलिए इसी तरह मेहनत से काम में जुटे रहें. युवा अपने मन में निराशा के भाव न लाएं, ऐसे भाव आपको लक्ष्य से दो कदम पीछे कर सकते हैं, बस मेहनत जारी रखें. पारिवारिक वातावरण को देखकर प्रसन्नता रहेगी, कोई खुशखबरी भी मिल सकती है, किसी तरह की यात्रा भी संभव है. आज आप कुछ कम चिंता अनुभव करेंगे और चिंता कम होते ही इसके कारण पैदा हो रहे रोग भी छूमंतर होंगे. बेवजह कर्ज न लें, कर्ज तो तभी लेना चाहिए, जब बहुत आवश्यकता हो, यूं ही लिया गया कर्ज वर्तमान में मुश्किलें पैदा कर सकता है.

वृष- वृष राशि के लोग एक्टिव रहें, सजग रहें और दूसरों की चिकनी चुपड़ी बातों में न आएं. समय पर ऑफिस पहुंचे. व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा, उन्हें मेहनत से अपने व्यापार में काम करते रहना चाहिए. दूसरे की बात युवाओं के दिल को चोट पहुंचा सकती हैं, ऐसे लोगों के संपर्क में न रहें जो कटु वचन तीखी बोली बोलते हों. पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, समय निकालकर कुछ देर उनके पास बैठें और कुशलक्षेम पूछें. रक्त विकार से संबंधित रोगों का सामना करना पड़ सकता है, किसी रोग की जानकारी होने पर, उसका उचित तरीके से इलाज कराना होगा. अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन को सेलिब्रेट करने का उत्तम कार्य किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराना है. 

मिथुन- इस राशि के लोग अपना काम दुरुस्त कर लें, उनके बॉस कभी भी उनके काम का ब्योरा मांग सकते हैं, उन्हें निराश न करें. कारोबारी अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं, निश्चित रूप से उन्नति होगी. युवा अपने काम पर ध्यान दें, रिजल्ट तक पहुंचने के बाद ध्यान रहे कि कार्य में लापरवाही न हो जाए. पिताजी की तीखी बातें आपको चुभ सकती हैं, लेकिन उसे दिल तक न लें, पिताजी आपके भले के लिए ही कह रहे हैं. वाहन दुर्घटना की आशंका है, आपको अलर्ट रहना चाहिए, कहीं अपने वाहन से जाएं तो उसकी गति कंट्रोल में रखें. आज का दिन इस राशि की महिलाओं के लिए काफी शुभ रहने वाला है, कोई अच्छी उपलब्धि मिल सकती है.

कर्क- कर्क राशि के लोगों का टारगेट तो अवश्य पूरा होगा, किंतु उन्हें आराम नहीं करना है, अपने काम पर फोकस बनाए रखें. बिजनेस से जुड़े लोगों का मन पैसे की तंगी से परेशान रहेगा, तंगी के कारण वह चाहते हुए भी अपने कारोबार को ऊंचाई पर नहीं पहुंचा सकेंगे. सप्ताह के पहले दिन युवाओं को पूरे जोर और ऊर्जा के साथ लगना होगा, ऐसा करने से ही वह अपना लक्ष्य पा सकेंगे. ससुराल पक्ष में मांगलिक कार्य के होने की सूचना प्राप्त होगी, इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें. आज शारीरिक एवं मानसिक स्थितियों का तालमेल आपको स्वस्थ रखेगा, व्यर्थ की चिंता नहीं करनी चाहिए. समाज में उच्च पदों पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बनेंगे, यही संपर्क आगे चल कर लाभ देंगे.

सिंह- इस राशि के जो लोग सरकारी विभागों में कार्यरत हैं, उनके काम से उनके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, अपना काम ऐसे ही रखें. अनाज के बड़े व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है, कारोबार में बाजार की ऊंच नीच का प्रभाव तो पड़ता ही है. युवा वर्ग वर्तमान में अपनी फिजिकल फिटनेस पर फोकस करें, जिम ज्वाइन करें नहीं तो सुबह योग-प्राणायाम ही करें. परिवार के व्यक्तिगत संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी, सभी सदस्य एक दूसरे के साथ प्रेम और सौहार्द से रहें. किसी बीमारी से ग्रस्त चल रहे लोगों का मामला सेहत को लेकर कुछ गंभीर रहेगा, अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. आपके पुराने डिपॉजिट आपको समाज में पुण्य, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे, ऐसे ही अच्छे काम करते रहें.

कन्या- कन्या राशि के लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके ऑफिशियल कामों में त्रुटियां कम से कम हों. कारोबारी नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही पुराने ग्राहकों पर भी अवश्य ही दृष्टि रखें, इस समय पुराने ग्राहक ही लाभ दिलाएंगे. युवा किसी के भी काम में हस्तक्षेप करने से बचें और अपने काम में ही कंसन्ट्रेट रहें, तभी वह जिंदगी में आगे बढ़ सकेंगे. घर में अपने से वरिष्ठ लोगों को उपहार देकर संतुष्ट और प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. डिप्रेशन के शिकार रोगी डॉक्टर के संपर्क में रहें और उनके बताए निर्देशों का पालन करते रहें. शत्रुओं पर पैनी निगाह रखें, ताकि उनके द्वारा उठाए जाने वाले कदम पता लगते रहें, उनकी कमियों का फायदा उठाएं.

तुला- इस राशि के लोगों को आज किसी भी तरह का ऑफिशियल निर्णय लेने से बचना चाहिए, कोई जरूरी निर्णय न हो तो उसे टाल दें. कारोबारियों के छोटे मुनाफे भी आर्थिक स्थिति में राहत देने का काम करें, बड़े सौदों के इंतजार में छोटे सौदे इग्नोर न करें. नकारात्मक विचारों को युवा अपने मन मस्तिष्क में स्थान न दें, हमेशा पॉजिटिव रहने का प्रयास करें. संयुक्त परिवार में रहने वाले लोग सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करें, शुरू में थोड़ी कठिनाई आएगी, फिर सब ठीक हो जाएगा. सेहत की दृष्टि से आज का दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है. सामाजिक रूप से सक्रिय रहें, आपकी यह सामाजिक सक्रियता आपकी ख्याति बढ़ाने का काम करेगी. 

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों के ऑफिस की विषम परिस्थिति से मन में निराशा आएगी, अपना आत्मबल बनाए रखें. ऑनलाइन बिजनेस करने वाले लाभ कमा सकेंगे, उन्हें अपने नेटवर्क को और विस्तार देना चाहिए, ताकि ग्राहक बढ़ें. युवाओं को मातृभाषा का ज्ञान होना तो ठीक है, किंतु उसके अलावा एक नई भाषा और भी सीखना चाहिए. परिवार के विवादों में न ही पड़ें तो बेहतर होगा, धैर्य रखें चीजें समय के साथ स्वतः ही सुधर जाएंगी. पैरों में जलन और एलर्जी की समस्या रह सकती है, किसी विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखा सकते हैं. आपने पहले कभी जो निवेश कर रखें हैं, वह अब जरूरत के समय बहुत ही कारगर साबित होंगे.

धनु- इस राशि के लोगों पर कार्य न बन पाने पर मानसिक दबाव बना रहेगा, दबाव से बाहर निकल अपने काम पर फोकस करें. रियल एस्टेट कारोबारियों को नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं, जिनमें अच्छी कमाई भी हो सकती है. युवाओं की चल रही भागदौड़ में राहत मिलने की संभावना है, उन्हें कोई बड़ा अचीवमेंट हो सकता है. माता जी के मार्गदर्शन में आप घर की सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेंगे, इससे सबका मन प्रसन्न होगा. दांतों में अधिक दर्द रहता हो तो अधिक ध्यान देने की जरूरत है, सुबह और रात में ठीक से ब्रश करें और डेंटिस्ट को दिखाएं. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के परिणाम मिलने पर संतोष व्यक्त करेंगे, मेहनत से पढ़ते रहिए.

मकर- मकर राशि के नौकरी में परिवर्तन चाहने वाले लोगों के लिए दिन उपयुक्त है, यदि कोई अच्छा ऑफर हो तो परिवर्तन कर सकते हैं. व्यापार की परिस्थितियों में बदलाव आने के योग बनेंगे, बदलाव तो प्रकृति का नियम है, अच्छे परिणाम के लिए बदलाव करना ही चाहिए. पारिवारिक नियमों का उल्लंघन होने से पिताजी नाराज हो सकते हैं, इसलिए परिवार के अनुशासन में रहें. अपनों की अधिकार पूर्ण बातों अहंकार नहीं समझें, बल्कि यह मानें के ऐसा उन्होंने अधिकार होने के कारण कहा है. अभिभावक अपने बच्चों की सेहत का ध्यान दें, क्योंकि किसी भी तरह का इंफेक्शन होने की आशंका दिख रही है. भोलेनाथ की पूजा कर मीठे का भोग लगाएं और फिर उसे स्वयं ग्रहण करने के साथ दूसरों को भी दें. 

कुंभ- इस राशि के लोगों की नौकरी में उन्नति होगी, प्रमोशन पाना चाहते हैं तो इसके लिए बॉस को खुश बनाए रखना होगा. व्यापारी पूंजी को लेकर परेशान न हों, पूंजी निवेश की प्लानिंग तो शुरू करें, निवेशक भी मिल जाएंगे. युवा करियर का चुनाव अपनी योग्यता के अनुसार ही करें, वर्तमान में बहुत इच्छा नहीं रखनी चाहिए. परिवार में किसी नजदीकी व्यक्ति का विवाह सम्पन्न हो सकता है, पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहें. दिल में किसी तरह का बोझ न रखें, यह बोझ के चलते आप किसी रोग की गिरफ्त में भी आ सकते हैं, अपने को कूल रखें. गुरु और गुरु तुल्य व्यक्तियों का सम्मान करें.

मीन- मीन राशि के लोग यदि सही ढंग से कार्यों को समय से पूरा करेंगे तो वाहवाही लूट सकेंगे. खुदरा व्यापारी मुनाफे को लेकर प्रसन्न नजर आएंगे, आज उन्हें पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा अच्छी कमाई होगी. मानसिक रूप से युवाओं को स्थिर रहना है, अनावश्यक रूप से किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जीवनसाथी के साथ चल रहे विवादों से मुक्ति मिलेगी और दांपत्य जीवन तनाव रहित होने से राहत मिलेगी. चेस्ट में कंजेशन होने के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, तकलीफ ज्यादा होने पर डॉक्टर को  दिखाकर इलाज कराएं. महिलाओं का सम्मान करें, उनके आशीर्वाद से ही आपके बिगड़े काम बन सकेंगे.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news