पितृ पक्ष खत्‍म होने से पहले कर लें ये काम, दूर होंगे जीवन के कष्‍ट, भरेगी तिजोरी
Advertisement
trendingNow11905457

पितृ पक्ष खत्‍म होने से पहले कर लें ये काम, दूर होंगे जीवन के कष्‍ट, भरेगी तिजोरी

Pitru Dosh Nivaran: कुंडली में पितृ दोष हो तो जातक जीवन भर कष्‍टों का सामना करता है. वहीं घर में पितृ दोष हो तो वंशवृद्धि रुक जाती है और कई पीढ़ी तक नकारात्‍मक असर झेलना पड़ता है. 

पितृ पक्ष खत्‍म होने से पहले कर लें ये काम, दूर होंगे जीवन के कष्‍ट, भरेगी तिजोरी

Pitru Paksha 2023 Upay: ज्योतिषि शास्‍त्र के अनुसार पितृ दोष जीवन में कई तरह की मुसीबतों, दुखों का कारण बनता है. पितृ दोष हो तो जातक हमेशा तंगहाली में जीवन जीता है. अकस्‍मात धन हानि होने पर अमीर भी गरीब बन जाता है. कोई बीमारी घेर लेती है या बड़ी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. कामों में बाधाएं आती हैं. कड़ी मेहनत के बाद भी फल नहीं मिलता है. वहीं पितरों की प्रसन्‍नता जीवन को खुशहाली और धन-समृद्धि से भर देती है. इसलिए पितरों को प्रसन्‍न रखना जरूरी है. यदि घर में या कुंडली में पितृ दोष हो तो पितृ पक्ष के बचे हुए दिनों में ये उपाय कर लें. पितृ पक्ष 14 अक्‍टूबर 2023 तक चलेंगे. इससे पहले पितृ दोष निवारण के ये उपाय कर लें. 

पितृ दोष के उपाय

- पितृ दोष से मुक्ति पाने का सबसे अच्‍छा उपाय यह है कि हमेशा अपने घर के बड़े-बुजुर्गों (माता-पिता, बड़े भाई) की सेवा और सम्मान करें. माता-पिता की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना पितृ दोष से मुक्ति दिलाता है और पूर्वजों को प्रसन्‍न करता है. 

- पितृ पक्ष के दौरान रोजाना सुबह स्नान करने के बाद जल में काले तिल और जौ मिलाकर दक्षिण दिशा में मुख कर पितरों को जल अर्पित करें. साथ ही पितरों को भोजन भी दें. 

- पितृ पक्ष के दौरान गाय, कौवे, कुत्‍ते और चीटी को भोजन जरूर दें. 

- पितृ पक्ष में सोमवार और शुक्रवार के दिन भगवान शिव का विधि-विधान से रुद्राभिषेक करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

- पितृ दोष से मुक्ति पाने के पितृ पक्ष के दौरान गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. 

- पितरों को प्रसन्न करने हेतु पितृ पक्ष में भागवत पुराण का पाठ करें, इससे भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news