Guru Chandal Yog 2023: देव गुरू बृहस्पति और 'महाक्रोधी' राहु की युति से बनने जा रहा गुरू-चांडाल योग, अगले 6 महीने तक लोगों पर भारी ये संकट
topStories1hindi1550867

Guru Chandal Yog 2023: देव गुरू बृहस्पति और 'महाक्रोधी' राहु की युति से बनने जा रहा गुरू-चांडाल योग, अगले 6 महीने तक लोगों पर भारी ये संकट

Guru Chandal Yog: देव गुरु बृहस्पति और महाक्रोधी ग्रह राहु इस साल 6 महीने तक एक ही राशि में विचरण करने वाले हैं. दोनों की इस युति से गुरू चांडाल योग का निर्माण हो रहा है, जिससे दुनियाभर में लोगों के जीवन पर बड़ा संकट छाने वाला है. 

Guru Chandal Yog 2023: देव गुरू बृहस्पति और 'महाक्रोधी' राहु की युति से बनने जा रहा गुरू-चांडाल योग, अगले 6 महीने तक लोगों पर भारी ये संकट

Guru Chandal Yog 2023 Side Effects: ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. इस गोचर से कुछ राशियों की किस्मत संवर जाती है तो कुछ लोग निराशा और दरिद्रता के भंवर में फंस जाते हैं. इस साल 23 अप्रैल को ऐसा ही एक बड़ा गुरू चांडाल योग बनने जा रहा है. इस दिन देव गुरू बृहस्पति मेष राशि में प्रवेश करेंगे. महाक्रोधी राहु ग्रह इस राशि में पहले से ही विराजमान हैं और वह 30 अक्टूबर तक इस राशि में बना रहेगा.


लाइव टीवी

Trending news