Trending Photos
Jupiter Gochar In Aries: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर अपना स्थान परिवर्तन करता है. इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर शुभ और अशुभ रूप में देखा जाता है. इस साल कई बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. इनमें गुरु ग्रह भी शामिल है. बता दें कि 22 अप्रैल को गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा है. इस दौरान मेष में पहले से ही राहु विराजमान हैं. इस दौरान गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा. जानें किन राशि के जातकों के जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
गुरु-राहु की युति से सावधान रहें ये राशि के लोग
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु का मेष में प्रवेश और राहु से युति कर्क राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की समस्याएं खड़ी करने वाली है. इस अवधि में इन राशि के जातकों को शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. गुरु चांडाल योग आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेगा. ऐसे में वाणी पर नियंत्रण रखने में ही भलाई है.
मिथुन राशि
गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा. इस दौरान मिथुन राशि के जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान मिथुन राशि के जातक निवेश करने से बचें. शेयर बाजार और लॉटरी में पैसा लगाने से पहले कई बार सोच लें. धनहानि के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में इन जातकों को आय की कमी हो सकती है. वहीं, व्यक्ति को तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है.
मेष राशि
मेष राशि में गुरु का गोचर और राहु का पहले से विराजमान होना इस राशि के जातकों के लिए समस्याएं पैदा करेगा. इस दौरान इस राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है. आत्मविश्वास में कमी आने की संभावना है. वहीं, मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. कार्यस्थल पर सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि गुरु चांडाल योग किसी अधिकारी से वाद-विवाद करा सकता है. कहीं नया निवेश करने से बचें.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)