Lizard: डरावना लगता है ये जीव, लेकिन इसका घर में आना चमका देता है भाग्‍य! जानें अहम संकेत
Advertisement
trendingNow11587179

Lizard: डरावना लगता है ये जीव, लेकिन इसका घर में आना चमका देता है भाग्‍य! जानें अहम संकेत

Lizard in Hindi: घर में कुछ छोटे-मोटे जीवों का दिखना सामान्‍य बात है. जैसे - चींटियां, कॉकरोच, चूहे, बिल्‍ली, छिपकली आदि. इनमें से कॉकरोच और छिपकली तो ऐसे जीव हैं, जिससे अधिकांश लोग डरते हैं. लेकिन ये अहम संकेत देते हैं. 

फाइल फोटो

Indication of Lizard: घर में छोटे-मोटे जीवों या कीड़े-मकोड़ों का दिखना या आना सामान्‍य बात है. लेकिन कुछ जीव ऐसे होते हैं जिनका घर में आना लोगों को डरा देता है. जैसे- सांप. इसके अलावा छिपकली और कॉकरोच भी ऐसे जीवों में शुमार हैं, जिनसे अधिकांश लोग डरते हैं. या कम से कम लोग इन्‍हें देखकर मुंह जरूर बना लेते हैं. हालांकि हर जीव की प्रकृति में अपनी अहमियत है. वहीं धर्म-शास्‍त्रों, ज्‍योतिष आदि में भी इन जीवों को बहुत महत्‍व दिया गया है. यहां तक कि इन जीवों से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में भी काफी कुछ बताया गया है. आज हम घर में छिपकली के दिखने और इससे मिलने वाले संकेतों के मतलब भी जानते हैं. 

छिपकली देती है अहम संकेत 

घर में काली चींटी, छिपकली, चिडि़या आदि का आना बहुत शुभ माना जाता है. इन शुभ माने गए जीवों में छिपकली का नाम भी शामिल है. वैसे तो अधिकांश लोग या छिपकली के नाम से मुंह बना लेते हैं क्‍योंकि उन्‍हें या तो इससे डर लगता है या इससे घिन आती है. जबकि पैसे के लिहाज से छिपकली को शुभ माना गया है. छिपकली का संबंध धन और मां लक्ष्‍मी से जोड़ा गया है. यही वजह है कि यहां तक कि नए घर की वास्‍तु पूजा में चांदी की छिपकली का उपयोग होता है. घर में छिपकली का होना सुख-समृद्धि लाता है इसलिए छिपकली को मारने या सताने की गलती ना करें. 

छिपकली से जुड़े शुभ संकेत 

शगुन शास्‍त्र, वास्‍तु शास्‍त्र आदि में छिपकली से जुड़े कुछ अहम संकेतों के बारे में बताया गया है. यदि छिपकली से जुड़े ये संकेत मिलें तो मान लें कि आपक जीवन में धन की आवक बढ़ने वाली है. 

- यदि छिपकली पूजा घर के आसपास दिखे तो यह बहुत शुभ होता है. यह निकट भविष्‍य में धन मिलने का इशारा है. 
 
- दिवाली की रात को यदि घर में छिपकली दिख जाए तो मान लीजिए कि पूरे साल मां लक्ष्‍मी आप पर अपार कृपा करने वाली हैं. यह अपार सुख-संपत्ति मिलने का इशारा है. 

- घर में एक साथ एक जगह पर 3 छिपकली का दिखना भी बहुत शुभ होता है. ऐसा होना कोई शुभ सूचना मिलने का इशारा है.  

- यदि नए घर में प्रवेश कर रहे हैं और उसी समय छिपकली दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है. यह संकेत है कि आप पर पूर्वजों का आर्शीवाद है. साथ ही मां लक्ष्‍मी भी आप पर मेहरबान हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news