Palmistry: हथेली में उठा हुआ हो यह पर्वत तो मिलती है जीवन की बड़ी खुशी! वजह जानकर झूम उठेगा दिल
Advertisement
trendingNow11296719

Palmistry: हथेली में उठा हुआ हो यह पर्वत तो मिलती है जीवन की बड़ी खुशी! वजह जानकर झूम उठेगा दिल

Shukra Parvat in Hand: शुक्र पर्वत को हस्‍तरेखा शास्‍त्र में बहुत अहम माना गया है क्‍योंकि इसका संबंध प्रेम, रोमांस, धन-वैभव से होता है. यदि शुक्र पर्वत शुभ हो तो जातक को जीवन में ढेरों सुख मिलते हैं. 

फाइल फोटो

Shukra Parvat Kaha Hota Hai: हथेली में रेखाओं के अलावा पर्वतों की स्थिति भी बहुत महत्‍वपूर्ण होती है. ये पर्वत अलग-अलग ग्रहों को रिप्रजेंट करते हैं. यदि ये पर्वत शुभ स्थिति में हों या इन पर शुभ निशान बने हों तो इनसे संबंधित ग्रह शुभ फल देते हैं. इन्‍हीं महत्‍वपूर्ण पर्वतों में से एक है, शुक्र पर्वत. यह अंगूठे के नीचे होता है. 

आकर्षक होते हैं विकसित शुक्र पर्वत वाले लोग 

जिन जातकों के हाथ में शुक्र पर्वत अच्‍छी तरह विकसित होता है, ये लोग बेहद आकर्षक होते हैं. आसानी से लोग इनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. इसके अलावा इन लोगों का प्रेम-रोमांस की ओर ज्‍यादा झुकाव होता है. यदि भाग्‍य रेखा भी अच्‍छी हो तो ऐसे जातक अकूत धन कमाते हैं और ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं. वे अपने जीवन में अपार सफलता पाते हैं. 

- जिन लोगों के हाथ में शुक्र पर्वत पूरी तरह उभरा हुआ हो वे लोग खूबसूरती की ओर जल्‍दी आकर्षित होते हैं. ये लोग अपना जीवन शानदार तरीके से जीते हैं. इनके जीवन में भोग-विलास क कमी नहीं होती है. साथ ही इनकी मैरिड लाइफ भी बेहद खुशहाल और प्‍यार भरी होती है. 

- यदि शुक्र पर्वत उभरा हुआ होने के साथ-साथ लालिमा लिए हुए भी हो तो ऐसे जातक बहुत जल्‍दी विपरीत लिंग की ओर आकर्षित हो जाते हैं. इनकी शारीरिक संबध बनाने में रुचि ज्‍यादा रहती है. 

- यदि शुक्र पर्वत का उभार अंगूठे की ओर ज्‍यादा हो तो ये लोग जीवन में अपने लक्ष्‍य को लेकर स्‍पष्‍ट होते हैं. वे अपना लक्ष्‍य पाकर ही दम लेते हैं. यदि उभार मणिबंध की ओर हो तो ऐसे लोगों को घूमने का बहुत शौक रहता है. वे अपने जीवन में खूब यात्राएं करते हैं. लेकिन इन लोगों को सेहत संबंधी समस्‍याएं भी रहती हैं. 

- हालांकि शुक्र पर्वत पर ढेर सारी रेखाओं का होना अच्‍छा नहीं माना जाता है. ऐसे जातक चिंताओं से घिरे रहते हैं. वहीं रेखाओं का जाल बीमारियां होने का संकेत देता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news