Palmistry: आपके हाथ में भी हैं 'शुक्र और गुरु' पर्वत तो धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा
Advertisement
trendingNow11349609

Palmistry: आपके हाथ में भी हैं 'शुक्र और गुरु' पर्वत तो धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा

Shukra And Guru Mount: हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की लकीरों और निशान को देखकर व्यक्ति के भविष्य और उसके स्वभाव आदि के बारे में जाना जा सकता है. आज हम ऐसे ही कुछ निशान के बारे में जानेंगे, जो व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हैं. 

 

फाइल फोटो

Lucky Lines In Hand: हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ की लकीरों के निशान को देखकर बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. हाथ में शुक्र और गुरु पर्वत अगर उभार लिए होते हैं, तो ऐसे जातक किस्मत के बहुत धनी होते हैं. इन लोगों को जीवन में सभी सुख-सुविधाएं को प्राप्त होती ही हैं. साथ ही, हर क्षेत्र में अपार सफलता पाते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं. बता दें कि हथेली में शुक्र और गुरु पर्वत के बीच के स्थान को देवस्थान कहा जाता है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार लोगों के हाथ में ये निशान जितना गहरा होता है, उतना ही वे व्यक्ति भाग्यशाली माना जाता है. इन लोगों को धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता. इनके हाथ में खूब पैसा होता है और जीवन की सभी भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं. आइए जानें हथेली में कहा होते हैं शुक्र और गुरु पर्वत और इनकी विशेषताएं. 

हाथों में शुक्र पर्वत- ज्योतिषीयों के अनुसार हथेली में शुक्र पर्वत मणिबंध के ऊपर और अंगूठे के नीचे वाले उभार को कहा जाता है. ये पर्वत जिन लोगों के हाथ में उभार लिए होता है, ये लोग बहुत ही आकर्षक है और भाग्यशाली माने जाते हैं. इन लोगों में भौतिक सुख-सुविधाएं हासिल करने की लालसा होती है. 

ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के हाथों में शुक्र पर्वत पूर्ण रूप से विकसित होता है, उन लोगों का झुकाव प्रेम और रोमांस की ओर ज्यादा होता है. इनके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती और ये लोग अपना जीवन ऐशो-आराम के साथ जीते हैं. शादी के बाद इन लोगों को जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलता है. 

शुक्र पर्वत पर शुभ का निशान

माना जाता है कि शुक्र पर्वत पर त्रिशुज या त्रिशूल का निशान होना शुभ संकेत होता है. ऐसे लोगों पर दैवीय कृपा हमेशा बनी रहती है. साथ ही, इन्हें जीवन में सच्चा प्यार मिलता है. शुक्र पर्वत पर वर्ग या क्रॉस का निशान होना भी धन प्राप्ति होने का सूचक माना जाता है. 

गुरु पर्वत

तर्जनी उंगली के ठीक नीचे के उभार लिए भाग को गुरु पर्वत कहा जाता है. जिन लोगों के हाथ में ये ठीक से उभरा और स्‍पष्‍ट होता है उन लोगों में देवतुल्‍य गुण पाए जाते हैं. ये लोग अपने लक्ष्‍यों को बहुत आसानी से पा लेते हैं. साथ ही, दूसर लोगों को भी आगे बढ़ने में मदद करते हैं. गुरु पर्वत वाले लोग अधिकतर लेखन, प्रबंधन और सरकारी नौकरी में जाते हैं. ये बहुत विद्वान होते हैं. बता दें कि पूर्ण रूप से विकसित गुरु पर्वत वाले लोगों में धार्मिक भावनाएं बहुत ज्यादा प्रबल होती हैं. 

गुरु पर्वत पर शुभ निशान

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान होना अच्छे जीवनसाथी का सूचक होता है. वहीं, स्टार का चिह्न इस बात का संकेत होता है कि व्यक्ति करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करेगा. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news