Budhaditya Yoga: वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनता है. इस बार यह योग 16 नवंबर 2022 को बन रहा है. जब भी कोई दो ग्रह मिलते हैं तो इसे युति कहा जाता है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ऐसे में बुधादित्य योग का असर भी सभी राशियों पर पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस योग का शुभ प्रभाव कौन सी राशियों पर पड़ रहा है और इससे उनको किस तरह का फायदा मिलेगा.
बुधादित्य योग के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को फायदा पहुंचेगा. उनका कोई अहम कार्य पूरा होगा. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. संपत्ति से बड़ा फायदा मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी 16 नवंबर से अच्छा समय रहेगा. घर में सकारात्मक माहौल रहेगा. किसी को उधार पैसा दिया है तो वह इस दौरान वापस मिल सकता है.
मिथुन राशि राशि के लोगों के सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. ऑफिस में अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे, जिसका फायदा आने वाले समय में मिलेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.
बुधादित्य योग से कन्या राशि के लोगों को खास फायदा मिलेगा. बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से लाइफस्टाइल में बदलाव आएगा. इस राशि के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. प्रमोशन की संभावना है.
सूर्य और बुध की युति से सिंह राशि के जातकों को लाभ पहुंचेगा. भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी, जिससे जमीन, मकान या वाहन खरीदने की संभावना बढ़ जाएगी. परिवार से साथ समय बिता पाएंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी.
वृश्चिक राशि के लोगों को बुधादित्य योग शुभ फल देगा. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे कई तरह के सुख-सुविधाओं से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. कारोबारियों के लिए भी यह योग फलदायी साबित होगा.
बुधादित्य योग से धनु राशि के जातकों को काफी धन लाभ होगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का सपना पूरा हो सकता है. कारोबारियों के लिए अनुकूल समय है, इस समय कोई नया बिजनेस शुरू किया तो फायदा मिलेगा. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़