Advertisement
trendingPhotos1458977
photoDetails1hindi

Dream Science: खतरों को दावत देते हैं ये सपने, देखने के बाद हो जाएं सावधान

Dreams Meanings: छोटा हो या बड़ा सपना हर किसी को आता है. कभी ऐसे डरावने सपने आते हैं कि इंसान जागने के बाद फिर सो नहीं पाता है. हालांकि, हर बुरे सपने का संकेत बुरा नहीं होता है. यह अच्छा भी हो सकता है. हर सपने के बारे में स्वप्न शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. आज के लेख में कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बात करेंगे. 

1/5

यदि आपने सपने में किसी बूढ़े भिखारी को देखा है तो भविष्य को लेकर आपको सावधान हो जाना चाहिए. यह अव्यवस्था का प्रतीक है. यह आपको अपने अंदर की बुराईयों के प्रति भी सावधान करता है.

2/5

सपने में मछली पकड़ना शुभता का संकेत होता है, लेकिन यदि आप कोई मछली नहीं पकड़ कर रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है. 

3/5

सपने में नीलामी होते देखा है तो यह ठीक नहीं है, सपने में नीलामी अदला-बदली और प्रतियोगिता का प्रतीक है. मित्रों व वस्तुओं को जल्दबाजी में खोना पड़ सकता है. ऐसे में सावधान रहना चाहिए.

4/5

सपने में किसी भोंकते हुए कुत्ते को देखना शुभ संकेत माना जाता है. भोंकता हुआ कुत्ता आपको आने वाले खतरों से सावधान करता है.

 

5/5

आपने सपने में सेब का फल देखा तो यह शुभ सपना माना जाता है. सेब का फल व्यक्ति को निरोगी करने में मदद करता है और सेहत के लिए भी अच्छा होता  है. यह फल यौनेच्छा की ओर भी संकेत करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़