Advertisement
trendingPhotos1596630
photoDetails1hindi

Holi 2023: इस होली पर घर ले आएं ये बेहद शुभ चीजें, पूरे साल बरसेगा चौतरफा पैसा!

Holi 2023: होली का पर्व केवल खुशियों और रंगों का त्‍योहार नहीं है, बल्कि यह दिन पूजा-उपाय और तंत्र-मंत्र के लिए भी खास होता है. वास्‍तु शास्‍त्र में होली के दिन के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं. इसके अनुसार यदि होली के लिए घर में कुछ खास चीजें ले आएं तो पूरे साल आपको अपार सुख-समृद्धि, तरक्‍की-पैसा मिलेगा. इस साल 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी.

1/5

बांस का पौधा: बांस के पौधे को भाग्‍य देने वाला और तरक्‍की-पैसे दिलाने वाला माना गया है. होली के दिन 7 या 11 स्टिक वाला बांस का पौधा ले आएं. इससे घर पर हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसेगी और धन की आवक बढ़ती है.

2/5

स्‍वास्तिक: स्‍वास्तिक के चिह्न को सनातन धर्म में बेहद शुभ माना गया है. होली के दिन घर के मुख्‍य द्वार पर स्‍वास्तिक का चिह्न लगा लें. ऐसा करने से घर में नकारात्‍मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी और घर में हमेशा सकारात्‍मकता रहेगी. 

3/5

वंदनवार: होली के दिन अपने घर के मुख्‍य द्वार पर आम या अशोक के पेड़ के पत्‍तों का वंदनवार लगाएं. ऐसा करना बहुत शुभ होता है. होलिका दहन की सुबह घर के मुख्‍य द्वार पर ये वंदनवार लगाना घर में सकारात्‍मकता लाएगा. 

4/5

धातु का कछुआ: वास्‍तु शास्‍त्र के अलावा फेंगशुई में भी धातु के कछुए को भी बहुत शुभ माना गया है. धातु का कछुआ घर में लाने से खूब सकारात्‍मकता आती है. साथ ही घर में धन की आवक बढ़ती है. इसलिए होली के शुभ अवसर पर पंच धातु से बना कछुआ घर ले आएं. 

5/5

पिरामिड: पिरामिड में बहुत सकारात्‍मक ऊर्जा होती है. इसलिए पहले के समय में मंदिर और कुछ इमारतें पिरामिड के आकार की बनाई जाती थीं. होली के दिन घर या दफ्तर में धातु या क्रिस्‍टल का पिरामिड लाना बहुत शुभ साबित होगा. यह घर में खूब सुख-समृद्धि लाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़