वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोहिनी प्लांट को धन का पौधा भी माना जाता है. वास्तु जानकारों के अनुसार मोहिनी के पौधे को घर की उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगाना बेहद लाभकारी होता है. इसके साथ ही, धन आगमन के लिए इसे घर के मुख्य द्वार पर भी लगाया जा सकता है.
ज्योतिष शास्त्र में इस पौधे का भी खास महत्व माना गया है. वास्तु शास्त्र में स्नेक प्लांट को लकी प्लांट में गिना जाता है. कहते हैं कि घर में सही दिशा में लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इतना ही नहीं, इसे घर में स्टडी रूम में लगाने से भी व्यक्ति को विशेष फलों की प्राप्ति होती है. इससे व्यक्ति के तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं.
वास्तु शास्त्र के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी शमी के पौधे को पवित्र और खास माना गया है. शमी के पौधे को पैसों का पेड़ भी कहा जाता है. ये शनि देव और भगवान शिव का प्रिय पौधा है. मान्यता है कि शमी की पत्तियां भोलेनाथ को अर्पित करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि जिस घर में शमी का पेड़ लगाया जाता है, वहां कभी दरिद्रता नहीं आती. और मां लक्ष्मी सदा के लिए वास करती हैं.
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को धन देने वाला पौधा भी माना जाता है. लेकिन ये अपना असर तभी दिखाता है, जब इसे घर की सही दिशा में लगाया जाए. इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस पौधे को घर के आग्नेय कोण में लगाने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं रहती.
ट्रेन्डिंग फोटोज़