Advertisement
trendingPhotos1515671
photoDetails1hindi

Quiz: मात्र 7 सेकेंड में बताएं कि आखिर Fevicol उस बॉटल में क्यों नहीं चिपकता, जिसमें वह भरा होता है?

Quiz: आज हम आपके लिए बेहद अटपटा सा सवाल लेकर आए हैं. हालांकि, सवाल बेहद काम का है और काफी नॉलेज से भरा है. आपने  Fevicol का इस्तेमाल तो किया ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर क्यों फेवीकोल उस बोतल में नहीं चिपकता, जिस बोतल में वह भरा होता है.

1/2

सवाल - आज आपको यह बताना है कि आखिर फेवीकोल उस बोतल में क्यों नहीं चिपकता, जिस बोतल में उसे रखा जाता है?

2/2

जवाब - दरअसल, फेवीकोल (Fevicol) ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर ही चिपकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़