Shani Margi 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह 4 नवंबर 2023 से चाल बदलकर मार्गी होने जा रहे हैं. शनि की सीधी चाल कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो 3 राशि वालों के लिए बेहद अशुभ साबित हो सकती है.
Trending Photos
Shani Margi 2023 effects on Zodiacs: ग्रहों की चाल का मनुष्य के जीवन पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है. खास तौर पर जब बात शनि देव की हो तो मामला विशेष होता है. कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनि दंड देने से नहीं चूकते हैं. 4 नवंबर 2023 से शनि स्वराशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं. अभी शनि वक्री हैं. शनि की सीधी चाल सभी 12 राशि वालों पर असर डालेगी. कुछ राशियों के लिए शनि की मार्गी चाल किस्मत चमकाने वाली साबित होगी, तो वहीं 3 राशि वालों को शनि भारी कष्ट दे सकते हैं. ऐसे में इन जातकों को 4 नवंबर 2023 से संभलकर रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं मार्गी शनि से किन राशियों को अशुभ फल मिल सकता है.
मार्गी शनि का राशियों पर अशुभ प्रभाव
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए मार्गी शनि आकस्मिक हानि करवा सकते हैं. इसके अलावा किसी प्रकार की दुर्घटना आदि भी हो सकती है. इन जातकों को आर्थिक मोर्चे पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक व्यवसाय करने वालों को नुकसान होने के योग हैं. कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. वहीं नौकरी करने वालों को कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. आपके शत्रु परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे. वाणी में थोड़ी कटुता भी आ सकती है. बेहतर अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि की सीधी चाल मानसिक तनाव दे सकता है. पारिवार में कोई समस्या आ सकती है. मां की सेहत का विशेष ध्यान रखें. छोटी-छोटी बातों को लेकर हुई बहस बड़ा विवाद बन सकती है, लिहाजा सावधानी बरतें. काम के सिलसिले में आपका ट्रांसफर कहीं दूर हो सकता है. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. नौकरी में सावधानी बरतना बेहतर रहेगा. नया काम शुरू करने से पहले अच्छी तरह सोच लें. कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर ही रहे.
मीन राशि: मीन राशि वालों को शनि की मार्गी चाल विदेश यात्रा करवा सकती है. लेकिन यात्रा में संभलकर रहें वरना हानि हो सकती है. अत्यधिक खर्च और व्यर्थ की यात्राएं आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. नौकरी बदलने की इच्छा रखने वालों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. रिश्तों में गलतफहमी और तनाव हो सकता है. काम समय पर निपटाएं और पार्टनर को भी वक्त दें. स्वास्थ्य के लिहाज से भी सावधान रहना होगा. पेट से जुड़ी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)