4 नवंबर से खुलेंगे इन लोगों की किस्‍मत के बंद ताले, खत्‍म होंगे शनि के दिए कष्‍ट
Advertisement
trendingNow11931338

4 नवंबर से खुलेंगे इन लोगों की किस्‍मत के बंद ताले, खत्‍म होंगे शनि के दिए कष्‍ट

Shani Margi 2023: शनि की चाल में बदलाव बड़ा परिवर्तन लाता है. 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी होने जा रहे हैं. शनि की सीधी चाल कई लोगों को बड़ी राहत देगी. 

4 नवंबर से खुलेंगे इन लोगों की किस्‍मत के बंद ताले, खत्‍म होंगे शनि के दिए कष्‍ट

Saturn Direct 2023: न्याय देवता और कर्म फलदाता शनि देव की स्थिति में बड़ा बदलाव होने वाला है. शनि इस समय वक्री हैं और अब शनि मार्गी होने जा रहे हैं. पिछले कई महीनों से उल्‍टी चाल चल रहे शनि अब सीधी चाल चलकर कई राशि वाले लोगों को बड़ी राहत देंगे. 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी होंगे और सभी राशियों पर बड़ा असर डालेंगे. साथ ही जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है, उन्‍हें शनि की मार्गी चाल खासी राहत देगी. 

मार्गी शनि देंगे राहत 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शनि की सीधी चाल बहुत लाभ देगी. इन जातकों को धन लाभ होगा. अप्रत्‍याशित पैसा मिलेगा जो आपकी जिंदगी बदल देगा. विवाह और करियर में तरक्‍की में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको बड़ा पद मिलेगा, आय में बढ़ोतरी होगी. कह सकते हैं कि मार्गी शनि आपकी धन संबंधी सारी परेशानियां दूर कर देंगे.

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को शनि की मार्गी चाल कई मामलों में राहत दे सकती है. आपको फिर से किस्मत का साथ मिलने लगेगा. कर्ज से राहत मिलेगी. रुका हुआ धन मिलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को शनि की मार्गी या सीधी चाल शुभ फल देगी. शनि कुंभ राशि के स्‍वामी हैं और इसी राशि में संचरण कर रहे हैं. शनि देव कुंभ राशि वालों को सुख-सुविधाएं. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. 

इन राशियों को मिलेगी राहत 

मार्गी शनि उन राशियों को भी राहत देंगी, जिन पर इस समय शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है. दरअसल वक्री शनि बहुत कष्‍ट देते हैं, उस पर  जिस राशि पर साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, उन्‍हें वक्री शनि बहुत तंग करते हैं. शनि के चाल बदलते हुए यह कष्‍ट खत्‍म होंगे. इससे मीन, मकर, कुंभ, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को परेशानियों से राहत मिलेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news