Shani Asta 2023: न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में हुए अस्त, इन 4 बुरी आदत वालों पर अब बरसेगा उनका कहर; आज ही उनसे बना लें दूरी
topStories1hindi1550912

Shani Asta 2023: न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में हुए अस्त, इन 4 बुरी आदत वालों पर अब बरसेगा उनका कहर; आज ही उनसे बना लें दूरी

Effects of Shani Asta 2023: न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में अस्त हो चुके हैं. ज्योतिष के मुताबिक उन्हें 4 बुरी आदतें बिल्कुल पसंद नहीं हैं. जो लोग इन 4 बुरी आदतों को पालते हैं, उन्हें शनि के क्रोध का भागी बनना पड़ता है.  

 

Shani Asta 2023: न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में हुए अस्त, इन 4 बुरी आदत वालों पर अब बरसेगा उनका कहर; आज ही उनसे बना लें दूरी

Shani Asta 2023 Effects: शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. उन्हें नवग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है. कहा जाता है कि वे एक बार जिस व्यक्ति पर क्रोधित हो जाएं, उसके पूरे जीवन में संकट और पीड़ा भर देते हैं, जिससे वह कभी भी बाहर नहीं निकल पाता. शनि देव ने 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश किया था. वे आज से 33 दिनों के लिए अस्त हो गए हैं. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि शनि देव को 4 बुरी आदतों से सख्त नफरत है. अपने अस्त होने की अवधि में भी अगर उन्हें कोई जातक इन बुरी गतिविधियों में लिप्त मिलता है तो उस पर उनका क्रोध टूटते देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कि वे बुरी आदतें कौन सी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news