शनि गुरु गोचर 2023: इन 3 राशियों में बनने वाला है अखंड साम्राज्य योग! रातों-रात बदल जाएगी किस्मत
Saturn and Jupiter Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाल ही में 17 जनवरी को शनि गोचर हुआ है और अब गुरु गोचर होगा. शनि और गुरु का राशि परिवर्तन अखंड साम्राज्य योग बनाएगा. यह योग 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.
Trending Photos

Akhanda Samrajya Yoga 2023: ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में परिवर्तन कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनाते हैं. कुछ योग बेहद शुभ होते हैं और लोगों की किस्मत चमका देते हैं. जल्द ही एक ऐसा बेहद शुभ योग अखंड साम्राज्य योग बनने जा रहा है, जो 3 राशि वालों के लिए शुभ है. दरअसल, हाल ही में 17 जनवरी को शनि ने गोचर करके अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया है. वहीं 22 अप्रैल 2023 को गुरु गोचर करने जा रहे है. शनि और गुरु का गोचर 3 राशियों में अखंड साम्राज्य योग जो इनके जातकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. शनि कर्म और न्याय के देवता वहीं देवगुरु बृहस्पति भाग्य वृद्धि करने वाले ग्रह हैं.