वरदान की तरह है 4 नवंबर के बाद का समय, शनि देव देंगे एक के बाद एक बड़ी कामयाबी!
Advertisement
trendingNow11844755

वरदान की तरह है 4 नवंबर के बाद का समय, शनि देव देंगे एक के बाद एक बड़ी कामयाबी!

Shani Margi 2023 in Kumbh: शनि को क्रूर ग्रह माना गया है लेकिन जब शनि मेहरबान होते हैं तो किस्‍मत बदल देते हैं. 4 नवंबर से शनि मार्गी हो रहे हैं और शनि की सीधी चाल कुछ लोगों के लिए वरदान की तरह होगी.

वरदान की तरह है 4 नवंबर के बाद का समय, शनि देव देंगे एक के बाद एक बड़ी कामयाबी!

शनि मार्गी 2023: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि को न्‍याय का देवता कहा जाता है. शनि सबसे धीमी चाल चलकर राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं. शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं. साथ ही शनि वक्री चाल चल रहे हैं. 4 नवंबर 2023 से शनि वक्री होंगे. शनि की सीधी चाल बड़ा बदलाव लाएगी. 3 राशि वालों के लिए तो शनि की चाल में बदलाव बहुत अच्‍छा रहने वाला है. इन लोगों को मार्गी शनि बहुत लाभ देंगे. इन जातकों को शनि पैसा भी देंगे और बड़ी तरक्‍की भी देंगे. 

मार्गी शनि देंगे बड़ा लाभ 

वृषभ राशि- शनि की सीधी चाल वृषभ राशि वालों के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ाएगी. इन लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी. अब तक जो कड़ी मेहनत की है आखिरकार उसका सकारात्‍मक फल मिलना शुरू होगा. नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. आपको ये नई नौकरी बड़ा पद और ढेर सारा पैसा दे सकती है. कारोबार में लाभ होगा. जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. घर में खुशी और शांति रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा.

कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोगों को शनि मार्गी जीवन में शुभ शुरुआत करेंगे. आपको करियर में उन्‍नति मिलेगी. आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे. आपकी मेहनत सफल होगी. आप उत्‍तरोत्‍तर प्रगति करेंगे. दोस्‍तों, परिजनों का सहयोग मिलेगा. आप शांति और खुशी अनुभव करेंगे. आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. 

कन्या राशि- कन्या राशि वालों के लिए शनि की मार्गी चाल अच्‍छे दिनों की शुरुआत करेगी. आपको कार्यस्थल पर सीनियर्स का सहयोग मिलेगा, जिससे आप एक के बाद कामयाबी मिलती जाएगी. प्रोफेशनल लाइफ बहुत अच्‍छी रहेगी. आर्थिक लाभ होगा. आपको बहुत पैसा मिलेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. परिवार में शांति रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news